क्या शेयरचैट को खरीद पायेगा ट्विटर

क्या शेयरचैट को खरीद पायेगा ट्विटर

किसान आंदोलन की वजह से सुर्खियों में आया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर अब भारतीय बाजार में अपनी बढ़त और पहुंच बढ़ाने को लेकर बड़ा गंभीर दिख रहा है. ट्विटर कथित तौर पर स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीदने पर विचार कर रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो शेयरचैट खरीदने को लेकर ट्विटर पर दिलचस्पी इसलिए है, क्योंकि ट्विटर की मोज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिक टॉक के लिए वैशेषिक प्रतिद्वंदी के तौर पर अपनी जगह बनाने की महत्वाकांक्षा है.

1.1अरब डॉलर देने को है तैयार

रिपोर्टों में खुलासा हुआ है कि ट्विटर ने अधिग्रहण के लिए 90 करोड़ डालर के अतिरिक्त निवेश की प्रतिबद्धता के अलावा 1.1 अरब डालर देने की पेशकश की है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अधिग्रहण को लेकर संभावना जताई गई है क्योंकि अभी अधिग्रहण को लेकर हुई बातचीत को लेकर कोई डिटेल नहीं है और शेयरचैट की तरफ से भी इसकी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

मोज के हैं 8 करोड़ से अधिक मासिक यूजर 

शेयरचैट के मालिकाना हक वाले मोज ने पहले से ही 8 करोड़ से अधिक मासिक यूज़र होने का दावा  किया है. भारत में जून 2020 से सुरक्षा की दृष्टि से जब से चीनी टिक टॉक भारत में पूर्ण रूप से बैन किया गया है, उसके बाद से ही मोज और अन्य घरेलू लघु वीडियो प्लेटफॉर्म का उदय देखने को मिला है.

आ चुकी है पहले भी रिपोर्ट 

शेयरचैट को खरीदने की ट्विटर की कवायद कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी की रिपोर्ट सामने आ चुकी है कि शेयरचैट को ट्विटर खरीदना चाहता है. मैं आपको बता दूं टि्वटर पहले से एक बेंगलुरु की स्वदेशी स्टार्टअप कंपनी में निवेशक के तौर पर जाना जाता है.

आगे की राह

अगर ट्विटर का शेयरचैट के साथ करार हो जाता है, तो टिक टॉक को कड़ी टक्कर मिलेगी.

Akhilesh Namdeo