तैयार होने वाला है, दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल

तैयार होने वाला है, दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल

भारत के लिए खुशखबरी भरी ख़बर है. ख़बर यह है कि अब भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार होने जा रहा है. सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना रही है. यह एक और मील का पत्थर साबित होगा. केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि चिनाब नदी पर बनने वाले इस ब्रिज को स्टील आर्क के साथ एक और मील का पत्थर साबित करने के लिये भारतीय रेलवे अच्छी तरीके से काम कर रही है.आपकी जानकारी के लिये बता दें कि, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज होगा.

साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस रेल ब्रिज का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण होने की संभावना है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत 111 किलोमीटर लंबे चुनौतीपूर्ण मार्ग पर चिनाब नदी के ऊपर इस पुल का निर्माण कर रही है. जिससे घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेलवे के माध्यम से जोड़ा जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार चिनाब नदी पर इस पुल का निर्माण नदी से 359 मीटर ऊपर किया जा रहा है. चिनाब नदी पर बनने जा रहे दुनिया के इस सबसे ऊँचे पुल की ऊंचाई एफिल टॉवर से भी 35 मीटर अधिक होगी.

इस महीने की शुरुआत में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में कहा था कि पिछले 2 वर्षों में जम्मू और कश्मीर के नवगठित संघ क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. आगे उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जो विकास कार्य पहले की कांग्रेस सरकार 70 वर्षों में नहीं कर पाई, उससे भी अधिक विकास कार्य पिछले 2 वर्षों से मौजूद केंद्र सरकार के कार्यकाल में तेजी के साथ ज़ारी हैं. केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार दोनों क्षेत्र को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही कि, जम्मू-कश्मीर की पूरी रूपरेखा ही बदल दी जाएगी. सभी देशवासियों के लिये रेलवे की यह उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है.

 

Akhilesh Namdeo