पांच राज्यों में बजा चुनाव का बिगुल हुयी तारीखों की घोषणा

पांच राज्यों में बजा चुनाव का बिगुल हुयी तारीखों की घोषणा

आने वाले महीनों में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने वाले हैं. चुनाव के लिहाज से निर्वाचन आयोग ने आज तारीखों की घोषणा कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में क्रमशः तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुदुच्चेरी के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान किया है. कोरोना महामारी के बीच हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक साथ इन 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष असम की 126, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, पश्चिम बंगाल की 294 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे.

विदित है कि बीते लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी ने बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया था. भाजपा ने 42 में से 18 लोकसभा सीटें जीतकर सबको चकित कर दिया था. बंगाल में 2016 में हुए असेंबली इलेक्शन के दौरान सफलता हासिल कर बीजेपी ने अपनी सीटों का आंकड़ा 15 तक पहुंचा लिया. इस बार का विधानसभा इलेक्शन कांग्रेस और लेफ्ट एक बार फिर मिलकर लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग ने क्या कहा

आगामी चुनाव प्रचार के लिए भी एक साथ पांच से ज्‍यादा लोग किसी के घर पर नहीं जा सकते, जमानत की रा‍शि ऑनलाइन जमा की जा सकती है.

सुरक्षा को देखते हुए बंगाल समेत सभी राज्‍यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी, संवेदनशील बूथों पर भी सीआरपीएफ तैनात रहेगी.

गौर करने बात ये है कि इस बार इन राज्यों के विधानसभा चुनाव में वोट डालने के समय में एक घंटे की वृद्धि की गयी है, नामांकन की प्रकिया ऑनलाइन माध्यम से भी होगी. गौरतलब है कि पोल अधिकारी फ्रंट लाइन कार्यकर्ता हैं और उनका टीकाकरण किया जाएगा.

बंगाल राज्य में 1,19,016 पोलिंग स्टेशन केरल में 40,771 पोलिंग बूथ पुडुचेरी में 1,559 पोलिंग बूथ होंगे. आगामी महीनों में 5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें 18.68 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

निर्वाचन आयोग ने कहा कि हमारी टीम ने चार राज्यों का दौरा किया और दौरे के बाद मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है.

बिहार विधानसभा चुनावों में पिछली बार से अधिक मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे, निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय से सुरक्षाबलों के बारे में और रेलवे से आवागमन के बारे में चर्चा की है. आयोग को कोरोना के चलते भारी कठनाइयों के बीच काम करना पड़ रहा है. 

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव को 4 अप्रैल से 5 मई के बीच कुल 6 चरणों में संपन्न कराया गया था, जिस चुनाव में टीएमसी ने 294 विधानसभा सीटों में से 211 यानी दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीत कर दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई थी. उस समय कांग्रेस को 44, वामपंथी पार्टी को 33 और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के साथ इलेक्शन लड़ने वाली बीजेपी को महज 3 सीटें ही मिल पायी थीं. मौजूदा समय में बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के फायरब्रांड नेता लगातार बंगाल में कैंपेनिंग कर रहे हैं और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुले मंच से यह हुंकार भर रहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

 

Akhilesh Namdeo