स्कूल चले हम बच्चों की मौज ख़त्म

स्कूल चले हम बच्चों  की मौज ख़त्म

कोरोना महामारी की वैक्सीन आने के बाद राहत भरी खबरे आनी शुरू हो गई ,अब पूरी संभावना है आगामी 18 तारीख से दिल्ली समेत बहुत से राज्यों के स्कूल खुल जाये। कोरोना की वजह से अब तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। अभी बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है
लेकिम शिक्षा का ऑफलाइन माध्यम ही कारगर साबित है

 

कोरोना महामारी का वैक्सीन आने के बाद राजधानी दिल्ली में 18 जनवरी से स्कूल खुल सकते हैं। बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर 10 और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जा सकता है। एजुकेशन डिपार्टमेंट में इस आशय की जानकारी दी गई है। स्कूल आने के लिए बच्चों के पेरेंट्स की सहमति अनिवार्य होगी। इसके लिए स्कूलों को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

दिल्ली के अलावा तमिलनाडु भी 19 जनवरी से 10 और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की तैयारी में है। बिहार और ओडिशा में पहले ही स्कूल खुल चुके हैं। कई राज्य ऐसे हैं जो धीरे-धीरे इस महीने से स्कूल खोलने की तैयारी में हैं।

मुख्यमंत्री पलानीसामी की तरफ से जारी बयान में कहा कहा गया कि एक क्लास में 25 से अधिक स्टूडेंट्स की अनुमति नहीं होगी। ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के मद्देनजर किया जाएगा। तमिलनाडु पहले 16 नवंबर से स्कूल खोलने पर विचार कर रहा था। लेकिन पेरेंट्स के विरोध के चलते सरकार को अपना निर्णय टालना पड़ा।

कर्नाटक में फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स की रेगुलर क्लासेज 14 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। राज्य में 10वीं, फाइनल ईयर, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन क्लासेज पहले ही शुरू हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र में भी इस महीने कई शहरों में स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सावंत ने कहा कि 20 जनवरी से कॉलेजों को खोलने पर फैसला होगा। हालांकि, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 24 नवंबर से ही स्कूल खुल चुके हैं।

 

Akhilesh Namdeo