आषाढी गुप्त नवरात्रि की तृतीया तिथि को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अचानक अमरकंटक

– आषाढी गुप्त नवरात्रि की तृतीया तिथि को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अचानक अमरकंटक
– अमरकंटक में मां नर्मदा का दर्शन कर किया पूजा पाठ, करेंगे रात्रि विश्राम
– मुख्यमंत्री का अमरकंटक प्रेम नया नहीं विपक्ष में रहते हुए भी आते रहे हैं अमरकंटक
अखिलेश नामदेव ( गौरेला पेंड्रा मरवाही )
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अचानकअमरकंटक पहुंचे तथा मां नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर पहुंचकर मां मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां नर्मदा कुंड परिसर स्थित 11रुद्र महादेव का रूद्राभिषेक भी किया।
आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि चल रही है और यह समय साधकों के लिए तंत्र मंत्र और अनुष्ठान साधना के लिए उपयुक्त माना जाता है ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन 21 जून को अमरकंटक में है तथा यहां वे अनुष्ठान एवं पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम क्या है यह ज्यादातर लोगों को पता नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरकंटक स्थित नर्मदा कुंड पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राजनीतिक पंडित ऐसा कयास लगा रहे हैं कि अब छत्तीसगढ़ में 6 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं तथा कांग्रेस सहित प्रदेश के सभी राजनीतिक दल में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है ऐसे में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी खास मांग या प्रयोजन से ही मां के दरबार में मत्था देखने पहुंचे हैं तथा यहां में धार्मिक अनुष्ठान में भी भाग लेने जा रहे हैं। क्या कार्यक्रम है ,कहां का अनुष्ठान है यह किसी को पता नहीं है ।
पिछले वर्ष सितंबर महीने भी में भी मुख्यमंत्री इसी तरह अमरकंटक पहुंचे थे ।हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अमरकंटक प्रेम नया नहीं है। वे जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो भी वे मां नर्मदा का दर्शन करने अमरकंटक पहुंचते रहते थे तथा अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल जनसभाओं में तीर्थ स्थल अमरकंटक को लेकर तथा अमरकंटक से सटे छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थो जो मां नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा तीर्थ क्षेत्र में स्थित है के विकास को लेकर अपनी बात कहते रहे हैं ऐसे में यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुप्त नवरात्रि पर अमरकंटक पहुंच रहे हैं तो उसमें अधिक आश्चर्य की बात नहीं होना चाहिए इसके बावजूद मुख्यमंत्री के अमरकंटक पहुंचने से स्वाभाविक रूप से चर्चा हो रही है। यहां पर उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते दिनों जब पेंड्रा के कार्यक्रम में आए थे तब भी वह मरवाही विधानसभा के एक पहुंच ग्राम डांडजमडी पहुंचे थे तथा वहां उन्होंने एक मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन लाभ लिया था। मां नर्मदा की पूजन एवं 11 रूद्र महादेव अभिषेक के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा भी साथ रहे..साथ पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा, जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ,पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल वन मंडलाधिकारी स्त्यदेव शर्मा सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन उपस्थित रहे…..
