पेंड्रा से बचरवार सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, टेंडर जारी,नगर का चौमुखी विकास सामूहिक प्रयास से संभव – राकेश जालान
राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने 4 किमी सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी

गौरेला पेंड्रा मरवाही
क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पेंड्रा से बचरवार मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 12 मार्च को टेंडर जारी कर दिया गया है। यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी, जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।

इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों जनप्रतिनिधियों ने लगातार लोक निर्माण विभाग एवं शासन स्तर पर प्रयास किए, जिससे आखिरकार इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई।
2 करोड़ 9 लाख 91 हजार की लागत से होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पेंड्रा से बचरवार सड़क की कुल लंबाई 2 किमी है, जिसका निर्माण 2 करोड़ 9 लाख 91 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष का बयान: “नगर का विकास मेरी प्राथमिकता”
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा,
“मैंने चुनाव से पहले इस सड़क के निर्माण का जो वादा किया था, वह अब पूरा हो रहा है। जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। पेंड्रा नगर का चौमुखी विकास सामूहिक प्रयास से संभव है और इसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहूंगा।”

राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने 4 किमी सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी
राजा उपेंद्र बहादुर सिंह राजमहल पेंड्रा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह ने 8 अक्टूबर 2024 को दुर्गा चौक पेंड्रा से ग्राम बचरवार तक 4 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की मांग लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव से की थी। उन्होंने इस मार्ग के उन्नयन के लिए शासन से शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था।

राजा उपेंद्र बहादुर का कहना है कि यह सड़क आवागमन का एक महत्वपूर्ण मार्ग है, और इसके निर्माण से व्यापार, परिवहन और आम जनता को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि सड़क चौड़ीकरण से शहर के बीचों-बीच से बचरवार और लालपुर जाने वाले यात्रियों को पुरानी बस्ती में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह के प्रयासों से इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने भी प्रसन्नता जताई है।
