गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कंपोजिट बिल्डिंग एवं कलेक्ट्रेट का निर्माण मध्य क्षेत्र में करने की मांग को लेकर आज 11 अगस्त को मरवाही में महाबंद

सर्वदलीय संघर्ष समिति विधानसभा मरवाही का महाबंद

अखिलेश नामदेव (गौरेला पेंड्रा मरवाही)

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन के 2 साल बाद गुरुकुल सेनेटोरियम में बना रहे कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में उत्पन्न विरोधाभास की परिणिति स्वरूप आज 11 अगस्त को संपूर्ण मरवाही विधानसभा क्षेत्र के बंद का आह्वान सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा किया गया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही का जिला मुख्यालय वैसे तो पेंड्रा और गौरेला के मध्य बनाने गुरुकुल परिसर में बनाने का निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कर दिया था ,जिसकी परिणति स्वरूप वहां गुरुकुल सेनेटोरियम परिसर में जिला कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, परंतु एन चुनाव के 6 महीने पूर्व जिला मुख्यालय एवं कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण के लिए स्थल चयन को लेकर जिले के विभिन्न गांव के पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों में विरोधाभास शुरू हो गया है, तथा इसके स्थल चयन को लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं तथा इसके लिए बीते 1 महीने से ज्ञापन इत्यादि की प्रक्रिया के बाद आज 11 अगस्त को शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए विकासखंड मुख्यालय मरवाही सहित पूरे मरवाही विधानसभा बंद का आह्वान सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा किया गया है, जिनकी मांग है कि जिला मुख्यालय एवं संयुक्त भवन (कमअपोजिट बिल्डिंग) का निर्माण गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मध्य क्षेत्र में किया जाए तथा इसके लिए वे सबसे उचित स्थान मरवाही जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोदवाही मैं जिला मुख्यालय एवं कंपोजिट बिल्डिंग निर्माण की मांग कर रहे हैं।हालांकि इस महाबंद के समर्थन में सत्ता पक्ष कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी खुलकर सामने नहीं आए हैं।

जिला मुख्यालय मध्य क्षेत्र में बने या गुरुकुल में इसको पक्ष और समर्थन को लेकर स्वयं मरवाही के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव भी असमंजस में पड़ गए हैं परंतु आज 11 अगस्त को आयोजित सर्वदलीय महाबंद में उनकी क्या भूमिका होगी इस बात पर सभी की नजर रहेगी।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *