जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेंड्रा में 50 सीटर पुरुष एवं 50 सीटर महिला छात्रावास स्वीकृत,
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जारी किए आदेश
राजा उपेंद्र बहादुर सिंह की माँग पर विभागीय मंत्री ने दी स्वीकृति

छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय एवं विधि विधायी मंत्री अरुण साव के निर्देश पर पेंड्रा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में 50 सीटर पुरुष एवं 50 सीटर महिला छात्रावास स्वीकृत किया गया है उक्त आदेश की सूचना राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, राजमहल पेंड्रा, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को सूचनार्थ पत्र प्रमुख अभियंता लो.नि.वि. नवा रायपुर ने भेज कर अवगत कराया है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेंड्रा में जीर्ण हुए छात्रावास की जानकारी राजा उपेन्द्र बहादुर ने जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी ने 28 सितंबर को उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को उनके रायपुर स्थित आवास पर अवगत कराया था कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों के आवास की व्यवस्था सही नहीं है ।

जिस पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने तत्काल लोक निर्माण प्रमुख अभियंता को इस बाबत निर्देश दिए जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग में 50 सीट पुरुष एवं 50 सीट महिला छात्रावास के निर्माण की स्वीकृति दी है, इस आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग ने मुख्य अभियंता, लो.नि.वि., बिलासपुर परिक्षेत्र बिलासपुर (छ.ग.) ,अधीक्षण अभियंता, लो.नि.वि., बिलासपुर मण्डल बिलासपुर (छ.ग.) को अवगत कराते हुएलोक निर्माण विभाग, पेण्ड्रा संभाग पेण्ड्रा रोड़ को पत्र भेजा है, उक्त आशय की जानकारी राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, निवास राजमहल पेंड्रा, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) को भी भेजी है
