रतनपुर से 68 वर्षीय बुजुर्ग लापता, पुलिस ने दर्ज की गुम इंसान रिपोर्ट,परिवार वाले हलाकान, नागरिकों से सूचना देने की अपील

रतनपुर/बिलासपुर
थाना रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंहपरी निवासी मन्नू लाल सूर्यवंशी पिता जैतराम सूर्यवंशी उम्र 68 वर्ष बीते दिनों अचानक लापता हो गए हैं।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 9.6/2025 दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता पुष्येन्द्र कुमार सूर्यवंशी (उम्र 35 वर्ष, निवासी सिंघारी, थाना बिलासपुर) ने बताया कि मन्नूलाल 18 जनवरी 2025 की सुबह करीब 11 बजे घर से बिना बताए निकले थे और अब तक वापस नहीं लौटे। परिजनों के अनुसार मन्नूलाल
कद : 5 फीट 4 इंच,रंग : गेहुँआ,बाल : सफेद, आंशिक गंजापन,स्वास्थ्य : कमजोर, लकवा रोगी,वस्त्र : बैंगनी रंग की शर्ट और काला पैंट पहन कर कही निकल गए।
परिजनों का कहना है कि घरेलू विवाद की वजह से मन्नूलाल घर से बाहर चले गए होंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इनके संबंध में जानकारी मिले तो तुरंत थाना रतनपुर या मोबाइल नंबर 7898732455 पर संपर्क करें।

