माधवराव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय में गरिमामय तरीके से मना 76वां गणतंत्र दिवस, समाजसेवी धर्म प्रकाश अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक पंडित माधवराव सप्रे की स्मृति में स्थापित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी धर्म प्रकाश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।



समाजसेवा और शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता

ध्वजारोहण के बाद अपने उद्बोधन में धर्म प्रकाश अग्रवाल ने कहा,
“प्रेस क्लब और वाचनालय जैसे समाज के मुखर स्रोत केंद्र में ध्वजारोहण करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पत्रकारिता और अध्ययन, दोनों ही समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करेंगे।”



उन्होंने वाचनालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ₹11,000 की राशि से उत्कृष्ट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकों का अनुदान देने की घोषणा की। उनके इस योगदान को उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

देशभक्ति के गीतों ने बांधा समां

कार्यक्रम में वाचनालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। गीतों की मधुर प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।



पत्रकारों और विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति

इस अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित पत्रकार, प्रेस क्लब से जुड़े सदस्य और दूर-दूर से आए विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।


मिष्ठान वितरण से हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों के लिए मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे गणतंत्र दिवस का यह उत्सव और भी उल्लासपूर्ण हो गया। माधवराव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय का यह आयोजन पत्रकारिता, अध्ययन और समाजसेवा के समन्वय का एक शानदार उदाहरण बना।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *