भारत माता पब्लिक स्कूल अढभार-पेंड्रा में हर्षोल्लास से मना 76वां गणतंत्र दिवस, पूर्व विधायक अमित जोगी ने किया ध्वजारोहण


पेंड्रा: भारत माता पब्लिक स्कूल, अढभार-पेंड्रा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। स्कूल परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा और विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

देश के प्रति कर्तव्य निभाने का लिया संकल्प


गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में अमित जोगी ने कहा,
“यह दिन हमें अपनी एकता, अखंडता और स्वतंत्रता का महत्व सिखाता है। गणतंत्र दिवस हमें केवल हमारे अधिकारों की याद नहीं दिलाता, बल्कि एक नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। आइए, हम संकल्प लें कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे और इसकी एकता-अखंडता बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।”


उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता और गणतंत्र का महत्व तभी सिद्ध होगा जब हम अपने साथ-साथ दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करेंगे और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।



स्कूल प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर आशीष रमेश केसरी और सचिव सुष्मिता केसरी सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। जिले के वयोवृद्ध किसान नेता रामनिवास तिवारी भी उपस्थित रहे,कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।



विद्यालय परिवार ने गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी को संविधान और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक स्वर में अपनी देशभक्ति की भावना प्रकट की।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *