जिला भाजपा के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं का हुआ जमावड़ा

अबकी बार चार सौ के पार के लक्ष्य को पूरा करे कार्यकर्ता- किरण सिंह देव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

गौरेला पेंड्रा मरवाही

भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता धूप,पानी,ठंड सहकर पार्टी का काम करता है तभी पार्टी इतना विस्तार हुआ है, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है।आज पार्टी के जिला कार्यालय का शुभारंभ हुआ है मै सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है की अपने बूथ को मजबूत बनाये और मोदी जी के अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य सार्थक करे।हमे प्रत्येक बूथ में में बढ़त बनानी है, उक्त उद्गार भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के नवनिर्मित जिला कार्यालय भवन के शुभारंभ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कही।

आधुनिक समय में सामूहिक भोज की है आवश्यकता- अरुण साव उपमुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अभियान योजना के नेवता कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

भाजपा के दिग्गज नेताओं ने छात्र-छात्राओं को परोसा भोजन, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठकर किया भोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन में पेंड्रा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आधुनिक समाज में सामूहिक रूप से भोजन आज हेलीकॉप्टर से प्रदेश करना जरूरी है इससे सामाजिक ढांचा मजबूत होता है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन में पेंड्रा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आधुनिक समाज में सामूहिक रूप से भोजन आज हेलीकॉप्टर से प्रदेश करना जरूरी है इससे सामाजिक ढांचा मजबूत होता है।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अभियान के तहत नेवता कार्यक्रम में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उपस्थित जनों को इसका महत्व समझाया तथा बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को स्वयं भोजन परोस कर खिलाया तथा स्वयं भी उनके साथ भोजन किया। इस कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंह देव , बिल्हा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मरवाही के विधायक प्रणव मरपच्ची भी शामिल हुए तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को भोजन परोसा एवं स्वयं भी पंगत पर बैठकर भोजन किया।

अध्यक्ष किरण सिंह देव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ पहुंचे जहां जहां प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन का कार्यक्रम जिला प्रशासन ने रखा था इस कार्यक्रम में सभी नेता पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी को भोजन परोसा।सभी छात्र-छात्राओं के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने पंगत में बैठकर सामूहिक भोजन किया।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मंत्री और जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारियों जिसमें कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी सहित जिले के लगभग सभी विभागों के अधिकारियों ने साथ बैठकर भी भोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश सरकार अपने सही वादों को पूरा कर रही है।उन्होंने कहा की मोदी की गारंटी के अनुरूप केबिनेट के पहली बैठक में 18 लाख आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई,दो साल का धान का बकाया बोनस दिया गया,महतारी वंदन योजना पूर्ण किया जा रही है,3,100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई।प्रदेश सरकार लगातार गांव,गरीब,किसान,युवा,महिला सभी के विकास के लिये कृतसंकल्पित है।कार्यक्रम के प्रारंभ में विधिवत पूजन किया गया।मंच में भाजपा प्रदेश संघर्ष महामंत्री पवन साय,जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,विधायक धरमलाल कौशिक,पूर्व कैबिनेट मंत्री,विधायक अमर अग्रवाल,भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्दन जैन,विधायक प्रणव मरपच्ची,जिला प्रभारी डॉ.जयप्रकाश शर्मा,विधानसभा प्रभारी पवन गर्ग, संजय जायसवाल (मंजू),स्वामी परमात्मानन्द मंचासीन थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर ने स्वागत भाषण दिया संचालन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री लालजी यादव में किया।


इस कार्यक्रम में नगरपालिका गौरेला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, पार्षद गण लालसिंग मरावी,दिलीप विश्वकर्मा,तुलसी पेन्द्रों, मगदलनी जेम्सगोवर्धन राठौर,विजया धारवैय्य, राजेश जालान सहित 300 लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर कल्लूसिंह राजपूत,महेंद्र सोनी,कुबेरसिंग सर्राती,नीरज जैन, उपेन्द्र बहादुर सिंग ,डॉ. शिवप्रताप राय,दिलीप यादव,गीता गुप्ता,बालकृष्ण अग्रवाल,मथुरा सोनी,रितेश फरमानिया,दिनेश मरावी,राकेश दीक्षित,दयाचंद पोर्ते ,द्वारिका सोनी,,जयप्रकाश शिवदासानी,तापस शर्मा,छोटेलाल सोनी,राजकुमार रोहणी,डॉ. लुशनसिंग राठौर,शंकर चक्रधारी,किशनसिंग ठाकुर,रमेश तिवारी,रामजी श्रीवास,अंकुर गुप्ता,समीरा पैकरा, रियाज कुरैशी, मनीष श्रीवास,विनय सूर्यवानी, प्रखर तिवारी,प्रखर नामदेव,शरद गुप्ता,गोलू राठौर,हेमराज राठौर,
कमलेश यादव,पारसमणि तंवर,महाजन पोर्ते, ,हुकुम यादव,आदित्य गुप्ता
पुष्पेंद्र त्रिपाठी, मनीष अग्रवाल,शिव शर्मा,आयुष मिश्रा,संतोष तिवारी,राखि  सिंग गहलोत,रानू नामदेव,मनोरमा गुप्ता,रमा राठौर,तुलसा सोलंकी,विभा नाहरेल ,प्रदीप जायसवाल,दीपक शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *