आज रात से अनिवार्य होगा FASTag, हो जाएं सावधान

आज रात से अनिवार्य होगा FASTag, हो जाएं सावधान

आपने कभी नेशनल हाईवे से सफ़र किया होगा, तो टोल प्लाज़ा से जरुर रूबरू हुए होंगे. टोल प्लाज़ा पर लगने वाला जाम जरूर देखा होगा. दिल्ली और अन्य बड़े महानगरों में टोल प्लाज़ा पर कई बार बड़ीबड़ी कतारें देखने को मिलती हैं. टोल प्लाज़ा की अभी तक की कार्यप्रणाली के कारण जाम लगना स्वाभाविक है, लेकिन अब इस जाम से छुटकारा देने के लिए सरकार FASTag जैसी नई तकनीक को अनिवार्य करने जा रही है.

जब भी आपकी गाड़ी टोल प्लाज़ा से गुजरती है, तो पहले टोल प्लाज़ा पर पैसे देना होता है या फिर पहले से कटाई हुई पर्ची देनी होती है. बहुत बार खुले पैसे की समस्या का सामना भी करना पड़ता है, जिसमें और अधिक समय लगता है. ये सब असुविधाएं फास्टैग के आने से कम हो जाएंगी और टोल प्लाज़ा पर आपको इंतज़ार नहीं करना होगा. ये कैसे होगा, आईये समझते हैं. फास्टैग एक तकनीक है, जिसके द्वारा टोल प्लाज़ा पर लगने वाले जाम में बहुत कमी आएगी.

आज रात 12 बजे के बाद से (15-16 फरवरी की आधी रात) देशभर में सभी गाड़ियों के लिए FASTag अनिवार्य हो जाएगा.

ये कैसे होगा,आईये समझते हैं.

फास्टैग एक ऐसा उपकरण है, जिसे गाड़ी में लगाया जाता है. यह आकार में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी काफी छोटा होता है और इसे गाड़ी के आगे वाले शीशे में चिपकाया जाता है. इस उपकरण में एक माइक्रो चिप लगी रहती है, जिसमें वाहन की सारी जानकारी स्टोर रहती है. फास्टैग तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए टोल प्लाज़ा में भी एक ऐसा उपकरण लगाया जाता है, जो फास्टैग की चिप में स्टोर की हुई जानकारी को पढ़ पाता है. अगर टोल प्लाज़ा में से अमूमन आपका आना जाना रहता है, तो आपने जरूर देखा होगा कि आजकल 1 या 2 लेन केवल फास्टैग के लिए होती है. उस लेन की पहचान के लिए फास्टैग का बोर्ड लगाया गया होता है.

गाड़ी के आगे के शीशे पर फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) लगा होता है. जैसे ही आप अपनी गाड़ी टोल प्लाज़ा पर लेकर जाएंगे, तो टोल प्लाज़ा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में जायेगा और आपके फास्टैग से जुड़े अकाउंट से उस टोल प्लाज़ा पर लगने वाला शुल्क काट लिया जाएगा. इस तरह आप बिना रुकावट के टोल प्लाज़ा की फीस आसानी से भुगतान कर पाएंगे. पेमेंट होने पर आपके फ़ोन पर मैसेज भी जायेगा. ध्यान रहे, पेमेंट के लिए आपको अपने फास्टैग अकाउंट में पैसे डलवाने पड़ेंगे (मोबाइल रिचार्ज की तरह). हर बार टोल प्लाज़ा से गुजरने पर आपके अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे.

आप अकाउंट में क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम्, गूगल पे, यूपीआई आदि माध्यमों से पैसे जमा कर सकते हैं.

फास्टैग खरीदने के लिए जरुरी दस्तावेज

वाहन का कागजात होना जरुरी है.
आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या कोई और मान्य पहचान पत्र.
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र/ एप्लीकेशन फॉर्म.

पहली बार 100 रुपये की जॉइनिंग फीस जमा करना होगा. उसके बाद वहां के प्रकार के अनुसार 200 से लेकर 400 रुपये तक का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. ये भी ध्यान रहे कि फास्टैग से जुड़े अकाउंट में न्यूनतम 100 रुपये बैलेंस होना अनिवार्य है.

जरुरी जानकारी

वाहन सफेद नंबर प्लेट वाले

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का रंग सफेद है, तो फिर हाइवे पर टोल प्लाज़ा से गुजरते वक़्त आपके पास FASTag होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है, तो टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको दोगुना भुगतान करना होगा.

बुलेट की सवारी सस्ती

वैसे तो FASTag की अनिवार्यता से दोपहिया वाहनों को दूर रखा गया है, NHAI के हाइवे पर दोपहिया वाहनों पर टोल नहीं लगता है. अगर आप अपनी बुलेट से कहीं निकलें हैं, तो बेफिक्र होकर घूम सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी एक्सप्रेसवे से गुजरने की सोच रहे हैं, तो आप को अपनी यात्रा के लिए टोल देना पड़ सकता है.

कहां से खरीदें FASTag

NHAI ने पूरे देश में 40,000 से ज्यादा केंद्र खोले हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप ऑनलाइन माध्यम से भी घर बैठे खरीद सकते हैं.

 

Akhilesh Namdeo