आज से अखिल भारतीय टीका अभियान

आज से covid19 के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय टीका अभियान शुरू हो जाएगा. कोरोना बस एक वायरस नही था, एक गेम चेंजर था. हमारे जीवन के अहम हिस्से को बदल के रख दिया. जीवन के हर पहलुओं के अंतिम परतों तक गौर करेंगे तो ऐसा कोई नही होगा जो इस वायरस की वजह से प्रभावित नही हुआ हो. लेकिन कहते है ना अंत भला तो सब भला.
आज से covid19 के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय टीका अभियान शुरू हो जाएगा. यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश इसे तेजी से और सफलतापूर्वक अंजाम देगा. मानवता के सामने संकट ही इतना बड़ा था कि टीका के प्रभाव के अध्ययन का समय ही नहीं था, ख़ासकर उनके पास समय नहीं था जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं और जो बुजुर्ग व बीमार हैं. संयोग से उन्हें ही पहले टीका लगाया जाएगा जो बिल्कुल सटीक निर्णय है.
युवाओं को अभी प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, उनकी बारी बाद में आएगी. टीका विकास में एक लंबी अवधि लगती है जिसमें उसके किसी भी संभावित साइड इफ़ेक्ट का अध्ययन किया जाता है पर जैसा कि मैंने कहा, कुछ विशेष वर्गों के पास समय ही नहीं था, हमारे पास अन्य कोई चारा न था. फिर भी, जब भी ‘युवाओं’ के लिए टीका उपलब्ध होगा, लगवाने में जल्दबाज़ी न करें. सबसे महत्वपूर्ण बचाव मास्क व दो गज की दूरी है और इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति के बगल में कुछ सेकंड से अधिक न रहना है. अगर घुस गया कोरोना तो आपकी इम्युनिटी का नम्बर आता है.
जहाँ विश्व कोरोना का दिन रात अध्ययन कर रहा है. इसका सबसे बड़ा दुष्प्रभाव उनपे होगा जिनका पाचन मंद है, और इसका कारण अत्यधिक भोजन है, भोजन भी प्रोसेस्ड, विरुद्ध-आहार व मृत। खराब डाइट से लिवर का कबाड़ा हो गया है और उसी के बाद उच्च रक्तचाप, किडनी रोग व डायबिटीज हो रहा. ये सभी लाइफस्टाइल रोग हैं। (इसके अतिरिक्त संक्रमित व्यक्ति के इर्द गिर्द लंबी अवधि तक मजबूरी में रहना, दुष्प्रभाव का दूसरा बड़ा कारण है).
फिलहाल सतर्कता बरतने की जरूरत है, लापरवाही बिल्कुल नही.
दो गज दूरी मास्क जरूरी पर अमल करते रहिये जल्द इस महामारी से पूरी तरह निजात मिल जायेगा.
