आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत 3 अन्य घायल 12 बकरियों की भी मौत…

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत 3 अन्य घायल 12 बकरियों की भी मौत…


अखिलेश नामदेव (गौरेला पेंड्रा मरवाही)
पेण्ड्रा के अण्डी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत 12 बकरियों की मौत हो गई आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े 2 बच्चों समेत एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है..

मानसून की पहली बारिश अंडी गांव के लोगों पर आफत बनकर टूटी दरअसल पिछले 2 दिनों से जिले में हो रही बारिश के बाद गांव में ही रहने वाली अघनिया बाई गांव की बकरियों को लेकर चराने घूम रही थी तभी तेज बारिश होने की वजह से बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे बारिश से बचने शरण ली इसी दौरान तीन अन्य लोग भी पेड़ के नीचे पानी से बचने पहुंचा है तभी आकाशी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी सभी 12 बकरियां मारी गई वही अघनिया बाई के भी मौके पर ही मौत हो गई साथ ही पेड़ के पास खड़े तीन अन्य लोग हेमंत नायक 12 वर्षीय, प्रीति 17 वर्षीय श्याम लाल 55 भी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है…

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *