निर्वाचन कार्य के दौरान लोक सेवक का कर्तव्य से अनुपस्थित रहना कदाचरण , कहां क्यों ना एक पक्षीय कार्यवाही की जाए

चुनाव व्यय प्रेक्षक एवं उड़न दस्ता के निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले प्रभारी अधिकारी एफ एस टी को कारण बताओं नोटिस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

(मरवाही चुनाव डेस्क)

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधिकारी फ्लाइंग स्कॉड (एफ एस टी) को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है, तथा सही जवाब न देने की स्थिति मेंएक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। प्रभारी अधिकारी सूचना के बावजूद उड़न दस्ता (एफ एस टी) के निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से गायब थे।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा जारी नोटिस के अनुसार संजय वर्मा बी आर सी सकोला तहसील में एफ एस टी के प्रभारी अधिकारी हैं, उसके बावजूद श्री महेश चंद भारद्वाज, व्यय प्रेक्षक द्वारा 1 नवंबर 2023 को उड़न दस्ता (एफ एसटी ) के निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा एवं एवं टीम अपने कार्य पर उपस्थित नहीं पाये गये । इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा नोटिस जारी करके पूछा गया है कि निर्वाचन जैसे लोक महत्व के कार्यों में, लोक सेवक के नाते आपका यह कृत्य शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही उदासीनता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करता है तथा गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण (छ.ग.) सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत दण्डनीय है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त कदाचरण के लिये आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों न की जावे। निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के हस्ताक्षर से जारी कारण बताओं नोटिस की प्रतिलिपि
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ एवं. व्यय प्रेक्षक मरवाही 24 मरवाही (अ.ज.जा.) सहित पुलिस अधीक्षक, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) दिलेराम डाहिरे, संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी को दी गई है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *