डीएलएड ब्लूप्रिंट निर्माण कार्यशाला में डाइट पेंड्रा के शिक्षकों की सक्रिय भूमिका,


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्तायुक्त प्रश्नपत्र निर्माण हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

रायपुर/पेंड्रा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर एवं परख (एनसीईआरटी, नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए ब्लूप्रिंट निर्माण कार्यशाला का तीन दिवसीय आयोजन 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक मण्डल कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में डाइट पेंड्रा, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही की व्याख्याता रश्मि नामदेव एवं सहायक प्राध्यापक अल्का शुक्ला ने हिंदी विषय (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों वर्षों के लिए नया ब्लूप्रिंट तैयार किया, जिसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इसी संस्था के व्याख्याता विकास वर्मा ने भी कार्यशाला में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यशाला का आयोजन मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले के संरक्षण, सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के मार्गदर्शन तथा एनसीईआरटी नई दिल्ली परख विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इन्द्राणी भादुरी के निर्देशन में किया गया। इस दौरान उपसचिव (विद्योचित) डॉ. बी. रघु एवं प्रभारी उपसचिव (प्रशासनिक) श्रीमती प्रीति शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।

कार्यशाला में डीएलएड के नए ब्लूप्रिंट को छह डोमेन — ज्ञानात्मक, अवबोधात्मक, अनुप्रयोगात्मक, विश्लेषणात्मक, मूल्यांकनात्मक एवं रचनात्मक — के आधार पर विकसित किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि यह ब्लूप्रिंट विद्यार्थियों की समग्र समझ, विश्लेषण क्षमता और सृजनशीलता के मूल्यांकन में मदद करेगा।

सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार साहू, श्रीमती मनीषी सिंह, श्रीमती शिवा सोमवंशी, श्रीमती अलका जैन, अर्लिश पॉल, डॉ. रीता चौबे एवं डॉ. माधुरी बोरेकर ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया। कार्यशाला में प्रश्नपत्र निर्माण की गुणवत्ता, शैक्षिक उद्देश्यों की समझ एवं संतुलित प्रश्नपत्र तैयार करने की विधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपस्थित प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डीएलएड के लिए पहली बार पृथक ब्लूप्रिंट निर्माण कार्यशाला का आयोजन पूरे राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *