गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से अदिति शर्मा एवं भीष्म त्रिपाठी को राज्यपाल ने किया सम्मानित
राजभवन के दरबार हाल में हुआ कार्यक्रम


गोरेला पेंड्रा मरवाही
शिक्षक दिवस के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से भी दो शिक्षक सम्मानित हुए जिसमें पेंड्रा की अदिति शर्मा एवं गौरेला से भीष्म त्रिपाठी को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया शिक्षकों ने जिले का नाम रोशन कर शिक्षकों में एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के दरबार हाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 52 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इनमें से 48 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इन शिक्षकों में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की शिक्षिका अदिति शर्मा का नाम भी शामिल है, अदिति शर्मा अपने उत्कृष्ट कार्य से अपने विद्यालय एवं वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है जिसके लिए उन्हें राज्यपाल शिक्षक दिवस के दिन उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मौजूद थे

समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 48 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
सीएम भूपेश बघेल ने सभी बधाई देते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्ण के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के मनाया जाता है. आज राष्ट्रनिर्माण समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है. आज चंद्रमा अभियान सफल रहा है, इसके पीछे भी गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है. आज आपके सामने खड़े हैं, उसके पीछे भी गुरुओं का बड़ा योगदान है.
वहीं आगामी वर्ष में राज्यपाल सम्मान से सम्मानित होने के लिए आज शिक्षक दिवस के दिन ही जिले की स्वप्निल पवार एवं अर्चना सैमुअल मशीह के नाम की घोषणा की गई… जिले के शिक्षक सम्मान के लिए का नाम चयन होने पर जिले की शिक्षकों एवं नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है
