पड़वनिया में अवैध वृक्ष कटाई पर प्रशासन की कार्रवाई, आम के 5 बड़े पेड़ काटते पकड़े गए,
एसडीएम पेंड्रारोड की कार्रवाई, लकड़ी सहित वाहन जब्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही
एसडीएम पेंड्रारोड विक्रांत अंचल द्वारा ग्राम पड़वनिया में अवैध वृक्ष कटाई एवं परिवहन के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पड़वनिया निवासी उत्तम कुमार पिता सरजू प्रकाश द्वारा अपनी निजी भूमि में खड़े आम के 5 बड़े वृक्षों को सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अवैध रूप से कटवाया गया।

जांच के दौरान पाया गया कि कटे हुए आम के वृक्षों की लकड़ी का अवैध परिवहन वाहन क्रमांक CG 10 R 1240 के माध्यम से किया जा रहा था। वाहन चालक रामचरण एवं अन्य मजदूरों द्वारा लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था, जिसे मौके पर ही रोककर प्रशासन ने लकड़ी सहित वाहन को जब्त कर लिया। जब्त सामग्री को आगे की कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी गौरेला की सुपुर्दगी में दिया गया है।

एसडीएम विक्रांत अंचल ने स्पष्ट किया कि सक्षम अनुमति के बिना वृक्ष कटाई एवं परिवहन किया जाना गंभीर अपराध है। इस प्रकरण में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान हल्का पटवारी गुलकेशन मेरसा, ग्राम कोटवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई करने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन की सख्ती का संदेश भी गया है।

