पेंड्रा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक अमृतलाल अग्रवाल का निधन, कल सुबह निकलेगी अंतिम यात्रा

गौरेला पेंड्रा मरवाही
पेंड्रा नगर के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित नागरिक अमृतलाल अग्रवाल का मंगलवार को निधन हो गया। वे पेंड्रा क्षेत्र में सामाजिक रूप से सक्रिय और सभी के प्रिय थे। श्री अग्रवाल, शरद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल और संदीप (गोलू) अग्रवाल के पिता थे।
उनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 10:00 बजे उनके निवास आजाद चौक से नया बस स्टैंड स्थित मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी। परिवारजन, परिचित और नगरवासी अंतिम दर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार साथी शरद अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल, संतोष अग्रवाल के पिता के निधन पर नागरिकों, पत्रकारों व सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए सभी ने ईश्वर से आग्रह किया कि परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और धैर्य प्राप्त हो।

