मोदी की गारंटी पूरी नहीं होने से नाराज छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी 27 सितंबर को रहेंगे सामूहिक हड़ताल पर

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 27 सितंबर को सामुहिक हड़ताल पर अडिग

27 सितंबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा सरकारी कामकाज ठप्प

लंबित महंगाई भत्ता एवं एरियर, हाउस रेंट का पुनर्निर्धारण सहित ,, की मांग पूरी किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के सभी अधिकारी कर्मचारी 27 सितंबर को एकदिवसीय सामूहिक हड़ताल के लिए अडिग हैं जिससे आगामी 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ का सरकारी कामकाज प्रभावित होगा ऐसे में अब जरूरी है कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी के तहत कर्मचारियों अधिकारियों से चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा कर दे ताकि कर्मचारियों की हड़ताल से छत्तीसगढ़ की जनता को परेशानी ना उठाना पड़े।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने संयोजक कमल वर्मा के अगुवाई में पिछले महीने एक बड़ी बैठक करके महंगाई भत्ते की मांग पूरी करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति तैयार की थी जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लेकर रहिबो लेकर रहिबो,मोदी की गारंटी लेकर रहिबो अब नई सहिबो अब नई सहिबो मोदी की गारंटी लेकर रहिबो के नारे के साथ अगस्त क्रांति का एलान किया था तथा 6 अगस्त 24 को इंद्रावती भवन (संचालनालय) से महानदी भवन (मंत्रालय) मशाल रैली आयोजित करके सरकार को जागने का प्रयास किया था। इस मशाल रैली में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष एवं संभाग तथा जिला संयोजक पदाधिकारियों सहित जिम्मेदार पदाधिकारियों ने रायपुर में जाकर हिस्सा लिया था। इसके बाद द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ सरकार के नुमाइंदों को एक बार पुनः ध्यान आकर्षित कराया था परंतु इसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ सरकार के नुमाइंदों के कानों में जूं नहीं रेंगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने तृतीय चरण के आंदोलन में 11 सितंबर को जिला,ब्लॉक,तहसीलों में मशाल रैली का आयोजन आयोजन किया गया । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के संयोजक संजय शर्मा महासचिव विश्वास गोवर्धन एवं आकाश राय ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 11 सितंबर को आयोजित मशाल रैली सरकार को जगाने का अंतिम प्रयास रहा परंतु इसके बाद भी सरकार ने अधिकारी कर्मचारियों की मांग को पूरा करने में रुचि नहीं दिखाई जिसकी परिणीति स्वरूप तो चौथे चरण में 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिलों में धरना-प्रदर्शन का अयोजन किया जाकर सरकारी कामकाज ठप्प कर दिया जाएगा।

गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी अक्षय नामदेव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता में 4 % वृद्धि कर साथ 50 % डी ए स्वीकृत करने; प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने;भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिये जाने;केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता;भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने के मुद्दा शामिल है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अधिकारी कर्मचारी महासंघ का भी मिला फेडरेशन को समर्थन

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 27 सितंबर को आयोजित सामूहिक अवकाश एवं हड़ताल को कर्मचारी अधिकारी महा संघ का भी समर्थन मिला है जबकि पूरे राज्य में अधिकारी कर्मचारी संघ ने 20 सितंबर को आयोजित हड़ताल वापस ले ली थी परंतु पूरे छत्तीसगढ़ में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला ही एकमात्र ऐसा जिला होगा जहां सअधिकारी कर्मचारीमहा संघ फेडरेशन की सामूहिक हड़ताल का समर्थन करेगा जिसे एक बड़ी सफलतम माना जा रहा है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *