अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर फिर बढ़ी प्रतिबन्ध की समय सीमा

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर फिर बढ़ी प्रतिबन्ध की समय सीमा

कोविड-19 महामारी का पीड़ादायक दौर अभी भी थमा नहीं है. देश के कुछ भागों के साथ ही विदेशों में भी कोरोना महामारी के टीकाकरण का श्रीगणेश हो चुका है, फिर भी यह महामारी अपने नवीन स्वरूपों (स्ट्रेन) के साथ तीव्र गति से अपना विस्तार कर ही रही है. महामारी के नये स्वरूपों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (D.G.C.A.) ने एक बार फिर विदेशों के लिए उड़ने वाली फ्लाइटों पर लगी रोक में वृद्धि करते हुए 31 मार्च तक के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है.
आपको ध्यान दिला दें कि इससे पहले ये उड़ाने 28 फरवरी तक के लिए स्थगित की गयीं थीं. उड़ानों पर ये प्रतिबन्ध खत्म ही होने जा रहा था लेकिन कोरोना महामारी के नये स्ट्रेनों के प्रसार को देखते हुए इस प्रतिबन्ध को ज़ारी रखने के लिए डीजीसीए बाध्य हो गया.

विमानन महानिदेशालय (D.G.C.A.) ने ज़ारी किये नये दिशा निर्देश

नागरिक विमानन महानिदेशालय ने अपने नये निर्देशों में यह कहा है कि कोरोना के नये स्ट्रेनों के प्रसार को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के सम्बन्ध में सक्षम प्राधिकरण द्वारा 26 जून 2020 को ज़ारी हुए परिपत्र की वैधता अवधि को एक बार फिर 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. डीजीसीए के नये आदेशों के अनुसार, सभी देशों से भारत आने वाली अंतर्राष्ट्रीय अनुसूचित यात्री उड़ानों तथा भारत से अन्य देशों की तरफ जाने वाली यात्री उड़ानों को 31 मार्च 2021 की मध्य रात्रि 23 बजकर 59 मिनट तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही डीजीसीए ने अपने निर्देशों में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विशिष्ट मार्गों पर परिस्थिति विशेष में कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को उड़ने की मंजूरी दी जा सकती है.
इसके अतिरिक्त ये सभी नए आदेश मालवाहक विमानों और उन उड़ानों पर प्रभावी नहीं होंगे, जिन्हें नागर विमानन महानिदेशालय पहले ही उड़ान भरने की स्वीकृति प्रदान कर चुका है.

जून से ज़ारी है अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध

भारत सरकार ने महामारी के कारण 26 जून 2020 से ही सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगाया था. इसके बाद से ही विभिन्न प्रकार के नये- नये दिशा निर्देशों के साथ समय-समय पर इन उड़ानों के प्रतिबन्ध में वृद्धि की जा रही है. देशभर में घरेलू उड़ानों पर लगे प्रतिबन्ध को तो महानिदेशालय ने हटा दिया है लेकिन वे उड़ाने भी नियंत्रित संख्या में ही उड़ान भर रही हैं. सरकार हरसंभव यही प्रयास कर रही है कि एक बार फिर से देश में महामारी का संक्रमण न फैलने पाये.

Akhilesh Namdeo