अरपा उद्गम स्थल संरक्षण हेतु 12.53 करोड़ की स्वीकृति – क्षेत्र में विकास और सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम,वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा निर्णय – अरपा उद्गम स्थल के विकास हेतु 12.53 करोड़ स्वीकृत
पहले 7.88 करोड़, अब 12.53 करोड़ – बढ़े बजट से अरपा उद्गम स्थल का होगा संपूर्ण संरक्षण

स्थानीय संगठनों ने जताया आभार – कहा, यह कदम क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर बचाने में मील का पत्थर
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही

छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी ने क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी अरपा के उद्गम स्थल संरक्षण एवं विकास परियोजना के लिए 12.53 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस परियोजना के लिए 7.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी। अब वित्त विभाग द्वारा दी गई अतिरिक्त स्वीकृति से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

यह निर्णय न केवल उद्गम स्थल की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित करेगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय विकास के नए द्वार भी खोलेगा।

बिलासा कला मंच के अध्यक्ष सोमनाथ यादव ने कहा –
“वित्त मंत्री का यह निर्णय न केवल अरपा उद्गम स्थल के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि हमारे क्षेत्र की कला और संस्कृति को भी नई पहचान देगा। पर्यटन के विकास से यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परंपराओं को भी बढ़ावा मिलेगा।”


नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा – पेंड्रा के अमरपुर मार्ग में स्थित
“अरपा उद्गम को नष्ट करने की कई बार कोशिशें हुईं, यहां तक कि उद्गम स्थल पर लगे बोर्ड भी हटाए गए। लेकिन जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नगर पालिका ने समय-समय पर इसे संरक्षित करने का कार्य किया। सरकार का यह निर्णय निश्चित ही अरपा उद्गम को स्थायी रूप से संरक्षित और विकसित करेगा। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”

अरपा उद्गम स्थल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक राम निवास तिवारी ने कहा –
“हम लंबे समय से अरपा उद्गम स्थल के संरक्षण की मांग कर रहे थे। 12.53 करोड़ की स्वीकृति से अब इसका स्वरूप और भी भव्य बनेगा। यह कदम भविष्य की पीढ़ियों के लिए धरोहर सुरक्षित करने का ऐतिहासिक प्रयास है।”

अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति के अक्षय नामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा –
“अरपा हमारे क्षेत्र की जीवनरेखा है। इसके उद्गम स्थल का संरक्षण स्थानीय लोगों के लिए गर्व का विषय है। इस निर्णय से रोजगार, पर्यटन और सामाजिक चेतना तीनों को मजबूती मिलेगी। हम वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के आभारी हैं।”

क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में कहा कि यह स्वीकृति अरपा मैया की धरोहर को सुरक्षित और भव्य स्वरूप देने में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाली पीढ़ियाँ इसका लाभ उठाएंगी।


