अशोक शर्मा बने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष
शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर डॉ चरण दास महंत के प्रति जताया आभार

गौरेला पेंड्रा मरवाही
जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटियों में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से जिला कांग्रेस संगठन में हर्ष व्याप्त है।

लोकसभा चुनाव के एन वक्त पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के दो जिला कांग्रेस संगठन में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा को कांग्रेस में ऊर्जा एवं जान फुकने उनके अनुभवों के अनुसार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, ताकि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ाने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम श्री शर्मा कर सकें।

उल्लेखनीय की है कि श्री शर्मा का राजनीतिक अनुभव बहुत पुराना है, कांग्रेस के पूर्व दिग्गज विधायक स्व मथुरा प्रसाद दुबे,विधान पुरुष स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, स्व डॉ भंवर सिंह पोर्ते के करीबी एवं विश्वसनीय रहे हैं एवं वर्तमान में भी डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष, श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक मरवाही के करीबी एवं विश्वसनीय है।
श्री शर्मा कांग्रेस के निपुण रणनीतिकार माना जाता है।श्री शर्मा की नियुक्ति के बाद कांग्रेस कमेटी में हर्ष व्याप्त है श्री शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके आशीर्वाद से ही उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
