विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को नहीं मालूम कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव का पूरा नाम
उल्टा पुल्टा नाम एवं सरनेम लेकर आमसभा में करते रहे मरवाही प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव की किरकिरी

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही
विधानसभा चुनाव 2023। (मरवाही चुनाव डेस्क)
ऐसा लगता है विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के उम्र दराज होने का असर दिखाई देने लगा है या शायद वे जानबूझकर ऐसा कह रहे थे। बात जो कुछ भी हो परंतु इससे मरवा ही के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव की आज नामांकन भरने के दिन हुई आमसभा में काफी किरकिरी हो रही थी तथा वे काफी असहज महसूस करते रहे।
दरअसल मरवाही विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव के नामांकन रैली में आमसभा को संबोधित करने आए डॉक्टर चरण दास महंत जैसे परिपक्व नेता कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव का ठीक से नाम ही नहीं ले पा रहे थे। वे मरवाही विधायक का नाम डॉ. के के ध्रुव का कई बार स्पष्ट नहीं ले सके ।चुनावी भाषण देने आए मरवाही विधायक को डॉक्टर चरण दास महंत कभी के के धुर्वा बोलते ,तो कभी के. के. गुप्ता बोलते रहे।इतना ही नहीं दो चरण दास महंत अपने भाषण में दिए गए शब्दों को सुधारने की कोशिश भी नहीं की ।

डॉक्टर चरण दास महंत अपने भाषण मैं डॉक्टर के के ध्रुव को कभी के के धुर्वा कहा तो कभी के के गुप्ता कहा। यह शायद अब उनके उम्र का तकाज़ा है कि वे अपने लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तक ठीक से स्मरण करके नहीं ले पा रहे थे। या शायद जानबूझकर कर रहे थे। बात चाहे जो हो परंतु इससे आमसभा के दौरान डॉक्टर के के ध्रुव जो मरवाही के अभी विधायक भी हैं तथा दोबारा कांग्रेस प्रत्याशी हैं काफी असहज महसूस करते रहे।
