ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को पुलिस एवं सेना में भर्ती के लिए बलरामपुर के एसपी डा. लाल उमेंद सिंह अपने गृह ग्राम में स्थापित की है फोर्स एकैडमी
पेंड्रा के मझगंवा में बनकर तैयार हो गया है छत्तीसगढ़ का पहला फोर्स एकेडमी

युवाओं एवं छात्रों को फोर्थ एकाडमी में निशुल्क मिलेगा मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही
समाज में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो स्वयं जिंदगी में सफल हो जाने और आगे बढ़ जाने के बाद पीछे मुड़कर देखना पसंद नहीं करते तथा अपने एवं अपने परिवार में ही सिमट जाते हैं परंतु इसी समाज में ऐसे भी लोग होते हैं जो सफलता के शिखर में पहुंचने के बाद पीछे रह गए समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। समाज से जो कुछ पाया है उसे वापस लौटा कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पदस्थ एस एस पी डॉ लाल उमेंद्र सिंह ऐसे ही खास लोगों में है जो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ होने के बाद भी अपने अतीत अपने गांव अपने क्षेत्र को नहीं भूले हैं तथा अपनी माटी का कर्ज कुछ इस तरह से अदा करना चाह रहे हैं ताकि उनके क्षेत्र उनके समाज और उनके गांव के नौजवान उन्हीं के जैसे योग्य और समकक्ष श्रेणी में आ सके। डॉ लाल उमेंद सिंह मूल रूप से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के रहने वाले हैंतथा ग्रामीण आदिवासी किसान परिवार में उनका जन्म हुआ।पेंड्रा से लगे ग्राम मंजगवा में जन्मे डॉ लाल उमेंद सिंह ने स्वप्रेरणा से अपने गांव मझगवां में फोर्स एकेडमी की स्थापना की है जहां सेवा एवं पुलिस में जाने के इच्छुक युवाओं को निशुल्क रूप से कोचिंग प्रदान की जाएगी। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का पहला फोर्स एकैडमी निःशुल्क कोचिंग सेंटर, अत्याधुनिक सुविधाओं सहित बन कर तैयार हो गया है जिसका शुभारम्भ समारोह 29 फरवरी क़ो हुआ।
संस्था के संस्थापक डॉ.लाल उमेद सिंह एसएसपी बलरामपुर, श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, डीएफओ जीपीएम, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे की उपस्थिति में फोर्स एकेडमी की स्थापना पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने संस्था के संस्थापक डॉक्टर लाल उमेंद सिंह की सोच एवं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कार्य बाकी लोगों के लिए भी अनुकरणीय है।

उल्लेखनीय की इस फोर्स एकैडमी की पेंड्रा के ग्राम मंझगवां में स्थापित करने का मकसद ग्रामीण क्षेत्र वंचित वर्ग के युवाओं को सेना एवं पुलिस में भर्ती के लिए शारीरिक रूप से प्रशिक्षित करके परीक्षा में चयन हेतु उचित मार्गदर्शन देना है। श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षक एवं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से फोर्स अकैडमी में शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

ज्ञात हो की बलरामपुर मेंएस एसपी के पद पर पदस्थ डॉक्टर लाल उमेंद सिंह की हायर सेकेंडरी की पढ़ाई अपने गांव से लगे अंडी ग्राम में हुई वर्ष 1988 के आसपास कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर लाल उमेंद सिंह डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए इंदौर चले गए तथा वहां से लौटकर उन्होंने मध्य प्रदेश पीएसी की परीक्षा देकर पुलिस उप अधीक्षक के पद पर चयनित हुए तथा पुलिस विभाग में ईमानदारी पूर्वक कार्य करके पेंड्रा अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉक्टर लाल उमेंद सिंह फोर्स एकेडमी के माध्यम से जिस तरह समाज के युवाओं को मार्गदर्शन किया है तथा उन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश की है यह दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा एवं अनुकरण का विषय हो सकता है।
