भारत की तारीफ करना हो गया जी का जहमत

पाकिस्तानी TV शो का होस्ट करने वाले एक टीवी एंकर को भारत की तारीफ करना जी का जहमत हो गया, साहब भारत जैसे आज़ादी थोड़े है. जैसे भारत में लिब्राडू गैंग और टुकड़े टुकड़े वामपंथी भारत विरोधी एक सुर में पाकिस्तान के तारीफों का पुलिंदा बांधते रहते है। बात चाहे खगिस कुमार की हो या फिर खरका दत्त की सभी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारत की बुराई और सटे मुल्क पाकिस्तान की तारीफों में कोई कसर नहीं छोड़ते,बस मौका मिलना चाहिये.
‘सर-ए-आम’ नाम के पाकिस्तानी टीवी शो को होस्ट करने वाले इक़रारुल हसन ने 17 जनवरी को भारत के नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था.
अमिताभ कांत ने अपने ट्वीट में भारत को दुनिया का वैक्सीन हब बताया था. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हसन ने लिखा था, ”इंडिया बनाम पाकिस्तान- अभी तक तय नहीं है कि पाकिस्तान वैक्सीन मंगाएगा या नहीं. बनाना तो दूर की बात है. मुक़ाबला करना है तो तालीम में करें, साइंस में करें, खेल में करें, इन्फ़्रास्ट्रक्चर में करें, अर्थव्यवस्था में करें, तकनीक में करें…और सच का सामना करें
इससे पहले सैय्यद इक़रारुल हसन ने दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. दोनों में पाकिस्तान और भारत की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना है. पाकिस्तान से जुड़ी तस्वीर में सड़क पर चलती एक जर्जर गाड़ी है जिसमें पाकिस्तानी खड़े और बैठे हैं. वहीं भारत से जुड़ी तस्वीर में जन शताब्दी एक्सप्रेस के भीतर का नज़ारा है, जिनमें आरामदायक सीटें चमक रही हैं.
