अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने भास्कर राव टोम्पे ,महासंघ के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव ने कहा- आज से नए अध्याय की शुरुआत, ऊर्जावान लोगों के साथ नई टीम बनाएंगे

18 राज्यों के पदाधिकारी तथा प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से भास्कर राव को महासंघ का अध्यक्ष चुना
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा, रामकिशोर डेरा वाले ने नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कीभास्कर राव टोम्पे

अखिलेश नामदेव छत्तीसगढ़
अमरावती महाराष्ट्र में आयोजित अखिल भारतीय नामदेव श्रत्रिय महासंघ नई दिल्ली की विशेष बैठक में 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भास्कर राव टोम्पे को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष आम सहमति से मनोनीत किया है। महासंघ के महेश माडवे पुणे ने नए अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा। विशेष सम्मेलन के मुख्य अतिथि पद्मश्री रामकिशोर डेरा वाले ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर उन्हें बधाई दी।

रविवार 29 दिसंबर को अमरावती में आयोजित महासंघ की विशेष बैठक में महासंघ के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने महासंघ के अध्यक्ष के रूप में भास्कर राव के नाम का समर्थन किया। फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने पहले महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए, महासंघ के 44 साल के कार्यकाल की जानकारी देते हुए नई कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा। विशेष सम्मेलन में ज्वाला प्रसाद नामदेव बाबा साहेब अंबेलकर, रामकिशोर छिपा डेरा वाला, एस एस टोनी नई दिल्ली, एम एल नामदेव भोपाल, साधु प्रसाद नामदेव भोपाल भानुमति गुजारनिया इंदौर, राकेश नामदेव देहरादून, महादेव खटावकर, प्रशांत लालगे कर्नाटक, सुमन ताई ब्राह्मण मनोहर पेनके, नितिन श्रेयस्कर, उषा ताई सहित सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति के साथ भास्कर राव टोम्पे को फेडरेशन का नया अध्यक्ष चुने जाने पर समर्थन दिया और फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए फूल माला से स्वागत किया।

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, गोवा, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, उत्तरांचल, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक,मद्रास, सहित देश के अनेक प्रांतो से महासंघ के प्रतिनिधियों , एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने नए अध्यक्ष को बधाई दी। अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष भास्कर राव टोम्पे ने सभी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताते हुए महासंघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया और कहा कि एक महीने की भीतर युवाओं तथा महिलाओं को महासंघ में प्राथमिकता देते हुए ऊर्जावान तथा समाज के साथ सभी के साथ मिलकर सभी राज्यों में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

नव नियुक्त अध्यक्ष श्री टोम्पे ने कहा है कि 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने उन्हें महासंघ में बहुत बड़ी जवाबदारी दी है। वे सभी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ऊर्जावान लोगों के साथ मिलकर प्रमुख पदाधिकारी के आशीर्वाद और सहमति से समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे। आज से महासंघ का नया अध्याय शुरू हो रहा है पुरानी टीम के साथ मिलकर 3 साल तक समाज को आगे बढ़ाने के लिए नई टीम के साथ मिलकर हम सब काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं तथा युवाओं को आगे लाने की जरूरत है। अब महासंघ की सभी जिलों में नई कार्यकारिणी होगी तथा महिलाओं तथा युवाओं का संगठन जल्द बनाएंगे। एक माह में फेडरेशन की नई टीम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष एन जी पाथरकर , कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, डेरा वाला तथा महासंघ के सभी पदाधिकारी तथा प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।

इसके पूर्व महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने महासंघ की विस्तृत जानकारी सभा में दी। संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ फेडरेशन की बैठक प्रारंभ हुई।
विशेष सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामकिशोर डेरा वाले ने कहा कि सभी राज्यों में केंद्र एवं राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं समाज में बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमें काम करना चाहिए तथा महिलाओं तथा युवाओं को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पहल करना चाहिए। श्री डेरा वाले ने कहा कि आज समाज में रोजगार की जरूरत है विभिन्न योजनाओं से सब्सिडी का लाभ समाज के लोगों को लेना चाहिए जिसे लेकर महासंघ के पदाधिकारी तथा नवमी अध्यक्ष सरकार से मिलकर बात करें। पूर्व अध्यक्ष एन जी पाथरकर ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि समाज के सेवक हैं और पूरे समय वे कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे। संत नामदेव की जन्मस्थली पंढरपुर के विस्तार को लेकर उन्होंने चर्चा की।

अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए साधु प्रसाद नामदेव ने कहा कि पूरे भारत में समाज की अलख जगाने के लिए 50 साल से वे सामाजिक संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं आज समाज में बहुत कम हो रहा है । जज्बे के साथ शिक्षा से युवाओं को समाज के साथ जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम लोग संगठन बनाते हैं। जिसे हमारी और संगठन को जरूरत है वहां तक हमें पहुंचना चाहिए। और समाज के जरुरतमंदों की मदद करना चाहिए।
बड़वानी से आए राजेंद्र नामदेव ने कहा कि वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में युवाओं को समाज से जोड़ने की जरूरत है। और युवा शक्ति को समाज की कमान सौंपी जाए ,संगठन में मातृशक्ति के साथ युवा शक्ति को जोड़ना जरूरी है।



महासंघ की विशेष बैठक में छत्तीसगढ से महासंघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, एनपी नामदेव, सुधा नामदेव,जगन्नाथ प्रसाद नामदेव, कमल वर्मा ,अखिलेश नामदेव, अखिल वर्मा, मध्य प्रदेश से साधु प्रसाद नामदेव, अजय नामदेव, एम एल नामदेव, अशोक नामदेव, राजेश नामदेव, बृजेश नामदेव, राजेंद्र नामदेव, अरुण नामदेव, के के नामदेव, आर के वर्मा, के अलावा कई राज्यों से महासंघ के प्रतिनिधि काफी संख्या में पहुंचे थे। देहरादून से राकेश नामदेव, इटावा से राकेश नामदेव, कुरुक्षेत्र से बलजीत सिंह खुरपा,जयपुर से डॉक्टर भानुमती गुजरानिया, मध्य प्रदेश से राजेश नामदेव ,राजेंद्र नामदेव, जगदीश नामदेव, सीताराम नामदेव,अरुण नामदेव,छत्तीसगढ़ से अखिलेश नामदेव, एन पी नामदेव,जगन्नाथ प्रसाद नामदेव, कमल किशोर वर्मा, अखिल वर्मा, सुधा नामदेव, सहित कई राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हुए।

ज्वाला प्रसाद नामदेव, एस एस टोनी, राजपाल रोहिल्ला, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पाथरकर को समाज रत्न सम्मान
महाराष्ट्र/मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ । अमरावती महाराष्ट्र में अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित विशेष सम्मेलन में समाज के चार विभूतियों को समाज रत्न से सम्मानित किया गया। जिसमे अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, छत्तीसगढ़ बिलासपुर, फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एस एस टोनी, नई दिल्ली, फेडरेशन के कोषाध्यक्ष राजपाल रोहिल्ला तथा फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा एन जी पाथरकर को अमरावती शिंपी समाज संगठन के द्वारा समाज रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोम्पे, विदर्भ शिल्पी समाज मंडल के अध्यक्ष राजू किटें जाल वाला, अमरावती शिंपी समाज संगठन के अध्यक्ष दीपक गावस्कर, संत नामदेव महाराज वेलफेयर सोसायटी अमरावती के अध्यक्ष चंद्रकांत ताठे, संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर ट्रस्ट अमरावती के अध्यक्ष रामदास खोड़े ने महासंघ के पदाधिकारी तथा सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाज को आगे बढ़ाने तथा समाज सेवक के रूप में कार्य करने के लिए समाज के इन चारों रत्नों को समाज रत्न से सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ से ज्वाला प्रसाद नामदेव को समाज रत्न पुरस्कार से विभूषित किया गया। श्री ज्वाला प्रसाद नामदेव 1975 से लगातार नामदेव समाज विकास परिषद, मैं अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर काम करने,अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ, नई दिल्ली , तथा शासकीय कर्मचारी के रूप में कर्मचारी संगठन में सामाजिक,काम करने के लिए उन्हें समाज रत्न से सम्मानित किया गया। श्री सुरेंद्र सिंह टोनी तथा राजपाल रोहिल्ला नई दिल्ली में नामदेव मिशन के विस्तार करने तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ज्वाला प्रसाद नामदेव को समाज रत्न से विभूषित किये जाने पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोप्पे, नई दिल्ली,नामदेव समाज विकास परिषद, श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर,छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश ,नई दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात समेत कई राज्यों के नामदेव समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्वाला प्रसाद नामदेव को समाज रत्न मिलने पर छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर में भी नामदेव समाज में हर्ष व्याप्त है। समाज के सभी वर्गों में खुशी की लहर है। छत्तीसगढ़ से बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शिव शंकर वर्मा ,जगन्नाथ प्रसाद नामदेव, एनपी नामदेव, शिवकुमार वर्मा, चंद्रशेखर नामदेव, कैलाश चंद्र वर्मा, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, कमल किशोर वर्मा,राजकुमार चौधरी, शिवराम चौधरी, अखिल वर्मा, संतोष नामदेव, उमेश नामदेव, राजेश्वर नामदेव, हेमंत नामदेव, प्रवेश वर्मा, अमित नामदेव, राकेश वर्मा,सुभाष नामदेव, अनिल वर्मा, गणेश नामदेव, सोमदत्त वर्मा, आदि शामिल है।

भानुमति का जज्बा
विश्व नामदेव समाज संगठन जयपुर की अध्यक्ष भानुमति गुजरानिया ने नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोप्पे को बधाई देते हुए कहां है कि उनके द्वारा संचालित नामदेव समाज के द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक शिक्षा के क्षेत्र में 350 छात्र-छात्राओं के लिए फीस की व्यवस्था की है तथा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है ।

उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति जरुरत मंद कोई भी उनसे संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकता है। भानुमति गुजरानिया ने यह अभी कहां है कि अब तक 28000 लोग उनसे जुड़कर काम कर रहे हैं मदद प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना कल में उन्होंने लोगों की मदद का बीडा उठाया था और आज बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष भास्कर राव टोप्पे को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती तथा महिला संगठन को समाज में आगे लाने के लिए अपनी अपनी बात रखी।

