नर्मदाखण्ड साहू समाज,  गौरेला पेंड्रा मरवाही के भक्त शिरोमणि मां कर्मा भवन का भूमिपूजन समारोह संपन्न

साहू समाज का सांस्कृतिक समाजिक भवन का भूमि पूजन

केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के बड़े भाई पोषन साहु के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम

55 लाख की लागत से बनेगा भव्य भवन

गौरेला पेंड्रा मरवाही 

नर्मदाखण्ड साहू समाज, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के भक्त शिरोमणि मां कर्मा भवन के भूमिपूजन समारोह में पेंड्रा के इंदिरा उद्यान मार्ग में संपन्न हुआ जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के साहू समाज शामिल हुए।

नर्मदा खण्ड साहू समाज जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की सांस्कृतिक एवं सामाजिक भवन हेतु काग्रेस शासन काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित साहु समाज का भूमि पूजन 21अक्टूबर सोमवार को गरिमामई कार्यक्रम में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को उपस्थित होना था परंतु अतिव्यस्ता के कारण उनके भाई पोषन साहु के मुख्य आतिथ्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। साहु समाज के भवन के लिए तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमि एवं भवन निर्माण हेतु पहले 25 लाख रुपए की घोषणा पहले ही कर दी थी, जबकि जिले के पुर्व सांसद अरूण साव ने पांच लाख की घोषणा की है, वहीं 13 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  पेंड्रा आगमन पर साहू समाज के भवन निर्माण के लिए 25 लाख की घोषणा कर चुके हैं,इस तरह कुल 55 लाख की लागत से साहू समाज का भव्य भवन जल्द बनकर तैयार होगा। आज के कार्यक्रम में साहू के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, छ.ग. बृजेश साहू ने भवन में एक सुसज्जित कमरा देने की घोषणा की है।

नर्मदा खण्ड साहू समाज जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्ष रमेश साहू ने बताया कि भवन के भूमि पूजन के साथ ही इसका गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिसमें जिले सभी सामाजिक बंधुओं का सहयोग आपेक्षित रहेगा. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष : मनोज गुप्ता, सुजीत कुमार साहू, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती शीला गुप्ता


जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती भारती अशोक साहू जिलाअध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) सौरभ साहू, जिला सचिव (युवा प्रकोष्ठ): मिथिलेश साहू
तहसील अध्यक्ष कमल साहू गौरेला,आनंद साहू पेण्ड्रा,कृष्ण कुमार साहू कोटमीदिलीप साहू मरवाहीतहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ  नीता साहू गौरेला  शारदा साहू पेण्ड्रा श्रीमती गीता साहू कोटमी  शिम्पी साहू मरवाही सहित जिले के साहू समाज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *