पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र यादव एवं कोरबा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को जिताने  भूपेश बघेल ने की अपील

भूपेश बघेल ने कहा-प्रत्येक महिलाओं को देंगे मासिक 9500, मनरेगा की मजदूरी होगी दोगुनी, शहरी क्षेत्र में भी होगा लागू मनरेगा

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, रसोईया का मानदेय होगा दोगुना

केंद्र में कांग्रेस आई तो कांग्रेस की गारंटी है जनता को मिलेगी राहत-भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव साय सरकार कर रही जनता के अधिकारों में कटौती सांय सांय

अखिलेश नामदेव 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस सरकार ने जिन जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया था उसे भाजपा की विष्णु देव साय सरकार एक के बाद एक बंद कर रही है। योजनाओं को बंद करने का काम सांय सांय हो रहा है।

पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में 2 मई को आयोजित कांग्रेस की एक बड़ी जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत को जिताने की अपील करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब गोबर खरीदी बंद हो चुकी है। गौठान भी बंद हो चुके हैं तथा अब बिजली कटौती की भी शुरुआत हो चुकी है।

व्यापम की परीक्षाओं पीएससी परीक्षा में शुल्क लगा प्रारंभ हो गया है। हमने छत्तीसगढ़ में किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं एवं नौजवानों के लिए जो भी योजनाएं बनाई थी उसे भाजपा की विष्णु देव सरकार बंद करती जा रही है। महुआ खरीदी बंद हो चुकी है चना मिलन बंद हो चुका है अब उनकी नजर आपको मिलने वाले 35 किलो चावल पर है जिसे यह 5 किलो करने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम प्रत्येक महिलाओं को 8500 रुपए देंगे तथा अभी जो 1000 मिल रहा है उसको मिलाकर हम हर महीने 9500 रुपए देंगे। इसी तरह किसानों के लिए हम पूरे देश में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करके किसानों को उत्पादन के लागत मूल्य का डेढ़ गुना देंगे जिससे किसानों की स्थिति में सुधार होगा। श्री बघेल ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम हर साल 10 नौजवानों को प्रशिक्षण देकर 100000 रुपए सालाना देंगे।

उन्होंने कहा कि हम मनरेगा की मजदूरी400 रूपये करने जा रहे हैं इसी के साथ हम मनरेगा जो अभी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है उसे शहरी क्षेत्र में भी शुरू करेंगे इससे रोजगार के अवसर पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं रसोईया का मानदेय दुगना कर देंगे।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में आपने जिस तरह से हमारा साथ दिया उसके कारण आपकी आवश्यकता को समझते हुए हमने गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया था परंतु आपने कोटा विधानसभा तो हमें दिया परंतु मरवाही विधानसभा क्षेत्र चला गया परंतु इस लोकसभा चुनाव में हमें दोनों विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलाने की जवाबदारी आप लोगों की है।
जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत एवं बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने की अपील करते हुए देश की एवं हम सब की भलाई कांग्रेस की जीत में है। उन्होंने कहा कि चिरमिरी के कार्यक्रम में होने के कारण श्रीमती महंत यहां नहीं आ पाई। बिलासपुर के प्रत्याशी देवेंद्र यादव हम सबके बीच के हैं उनके जीतने से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा।
जनसभा में उपस्थित कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है उसे जनता से कोई लेना देना नहीं है। 10 साल पूर्व जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी तब डीजल पेट्रोल के दाम 50 से 55 रुपए थे गैस सिलेंडर का दाम400 रुपए थे परंतु आज पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है सब जानते हैं गैस सिलेंडर 12 00 रुपए है महंगाई अपनी चरम सीमा तोड़ रही है ऐसे में जरूरी है कि हम दो और हमारे दो वाली सरकार को हम केंद्र से उखाड़ फेके।

जनसभा को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जयसिंह अग्रवाल ने भी संबोधित किया। जनसभा में कोटा एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संविधान को बदलना चाहती है भाजपा -भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्रा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है। जनसभा के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जुमले बाज है।भाजपा के 400 पार के नारे पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान को छेड़ना चाहती है उसे बदलना चाहती है, भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है, जल जंगल जमीन में जो आदिवासियों का अधिकार है उसे समाप्त करना चाहती, पर जनता बिल्कुल भी संविधान बदलना नहीं चाहती इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज बैक फुट पर है। विधानसभा चुनाव में किए गए दावे जो खोखले निकले जिसका परिणाम कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिलेगा ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *