एमपी से छत्तीसगढ़ अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, मरवाही में प्रशासन का रातभर रतजगा,एसडीएम देवेन्द्र सिरमौर की देर रात दबिश, धान से भरा वाहन कोचिए सहित जब्त
समर्थन मूल्य का लालच: सीमा नाकेबंदी के बावजूद चोरी–छिपे हो रहा था धान परिवहन

गौरेला पेंड्रा मरवाही
मरवाही। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बढ़ी हुई दर का फायदा उठाने के लिए मध्य प्रदेश से अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। मरवाही एसडीएम देवेन्द्र सिरमौर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने देर रात दबिश देकर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा अवैध धान पकड़ा है। इस कार्रवाई में धान से भरा वाहन और उसमें शामिल कोचिए को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि छत्तीसगढ़–मध्य प्रदेश सीमा पर नाकेबंदी और कड़ी चौकसी के बावजूद कुछ कोचिए चोरी–छिपे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर धान का अवैध परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर प्रशासनिक अमले ने रातभर रतजगा करते हुए संदिग्ध मार्गों और वाहनों पर निगरानी रखी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसकी जांच में बड़ी मात्रा में अवैध धान पाया गया।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि यह धान मध्य प्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर खपाने की तैयारी थी। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन, धान और संबंधित कोचियों को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और अवैध धान परिवहन से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद अवैध धान परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि सीमा क्षेत्र में निगरानी और सख्त की जाएगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

देवेन्द्र सिरमौर, एसडीएम मरवाही
“छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश से अवैध रूप से धान लाया जा रहा था। प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। नियम विरुद्ध पाए जाने पर धान, वाहन और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।”

