गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पहली बार हुआ “बिगेस्ट फैशन फिएस्टा 2025”, दर्शकों में दिखा गजब का उत्साह!

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
जिले में पहली बार आयोजित “बिगेस्ट फैशन फिएस्टा 2025” ने फैशन और ग्लैमर का नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह भव्य इवेंट ऑडिटोरियम हॉल, मल्टी परपस स्कूल परिसर, पेंड्रा में हुआ, जिसमें मिस छत्तीसगढ़, मिस ट्रांसजेंडर और मिसेज छत्तीसगढ़ के खिताब के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी।

आदिवासी बहुल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पहली बार इस तरह के फैशन इवेंट के आयोजन से स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। मॉडल्स ने आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ रैंप वॉक किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े।

फैशन और संस्कृति का अनूठा संगम
यह आयोजन जिले के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि इससे स्थानीय टैलेंट को एक बड़ा मंच मिला। ब्राइडल कंपटीशन, ब्यूटी एक्सपो, मॉडल रैंप वॉक और डांस कंपटीशन जैसे आकर्षक कार्यक्रमों ने इस इवेंट को और भव्य बना दिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में रैंप वॉक कर फैशन और संस्कृति के सुंदर समन्वय को प्रस्तुत किया।

विशेष अतिथि और पुरस्कार वितरण
इवेंट में मिस गोवा, मिस छत्तीसगढ़ और मुंबई स्टार सेलिब्रिटी खुशी शेख विशेष रूप से शामिल हुईं और उन्होंने वीआईपी गेस्ट्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन न्यू शहनाज ब्यूटी पार्लर पेंड्रा रोड की ओनर प्रीति श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव और मरवाही की आंचल राय के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा सेलेब्रिटीज का डांस परफॉर्मेंस, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। शानदार लाइटिंग, म्यूजिक और स्टेज डेकोरेशन ने इस फैशन शो को और भी भव्य बना दिया।

“बिगेस्ट फैशन फिएस्टा 2025” ने जिले में फैशन इंडस्ट्री को लेकर नई जागरूकता पैदा की और युवाओं को एक नई दिशा दिखाई। दर्शकों और प्रतिभागियों का जोश इस आयोजन को सफल और यादगार बना गया।

आयोजकों ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में यह इवेंट और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिल सके।

