भाजपा ने घोषित किए नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, असंतोष पर बोले प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नक्सल इलाकों में पहली बार ध्वजारोहण

पेंड्रा नगर पालिका से रितेश फरमानिया, जबकि गौरेला नगर पालिका से मुकेश दुबे को उम्मीदवार

गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव 



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पेंड्रा नगर पालिका से रितेश फरमानिया, जबकि गौरेला नगर पालिका से मुकेश दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है। यह घोषणा प्रदेश के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है और टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष को जल्द ही नियंत्रित कर लिया जाएगा।

श्याम बिहारी जायसवाल



असंतोष को दूर करने का प्रयास

टिकट वितरण के बाद कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष की खबरें आई थीं, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा,
“पार्टी में टिकट मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन अंतिम निर्णय संगठन का होता है। जिन्हें टिकट नहीं मिली, उनसे बातचीत कर हम स्थिति को संभाल लेंगे।”

रितेश फरमानिया पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार

मुकेश दुबे गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार


कांग्रेस ने इस सूची को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि टिकट केवल चाटुकारों को दी गई है। इस पर पलटवार करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा,
“यह तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली बात हो गई। पहले कांग्रेस अपनी टिकट घोषित कर ले, फिर देखिए कितनों के कुर्ते फटेंगे।”



नक्सल इलाकों में पहली बार ध्वजारोहण

बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहली बार 14 जिलों में ध्वजारोहण किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल पर बोलते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि यह भाजपा सरकार का संकल्प है।
“देश के गृहमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि 2026 तक पूरे बस्तर के कोने-कोने में ध्वजारोहण किया जाएगा, और हम इसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे।”



भाजपा की इस घोषणा के बाद अब कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची का इंतजार किया जा रहा है। देखना होगा कि आगामी चुनावी मुकाबला कितना दिलचस्प होता है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *