विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने खेला बड़ा कार्ड

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का बड़ा निर्णय

अखिलेश नामदेव रायपुर छत्तीसगढ़(विधानसभा चुनाव डेस्क 2023)

विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ में बड़ा कार्ड खेला है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने एक सधी रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बनाकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। भाजपा की इस उलांडबाजी से विपक्षी कांग्रेस चारों खाने चित्त दिखाई दे रही है।

विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन

भाजपा की उलांडबाजी से विपक्ष चारों खाने चित्त

आखिरकार जिसका सबको इंतजार था छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा विष्णु देवसराय के रूप में हो गई है तथा विष्णु देव साय भाजपा विधायकों के साथ राज भवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं। आज रायपुर भाजपा कार्यालय में हुए मंथन के बाद सरस्वती से विष्णु देव साय के नाम पर सहमति बनी और उनके नाम की घोषणा की गई। आदिवासी बाहुल्य राज्य में लंबे समय से आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग चल रही थी। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद पहली बार कांग्रेस ने आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया था उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 23 वर्ष बाद अब भाजपा ने भी विष्णु देव साय के रूप में आदिवासी चेहरे को सामने लाया है जो आदिवासी वोट बैंक को स्थाई रूप से साधने में सहायक हो सकता है। यहां पर उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को आदिवासी बाहुल्य बस्तर में 12 में से 8 सीटों पर विजय श्री हासिल हुई वहीं आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में 14 में से 14 सीटों पर भाजपा को सफलता मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीतना चाहती है और इसी लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी है। विष्णु देव साय के नाम पर मुख्यमंत्री के रूप में मोहर लगने के साथी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में उनके समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास दिया जाना मेरा पहला लक्ष्य-विष्णु देव साय नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नए मुख्यमंत्री के रूप में अपने नाम के घोषणा होने के साथ ही पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ क आवासहीनों के लिए 18 लाख आवास बनाना उनका पहला लक्ष्य होगा तथा लंबित 2 साल के धान का बोनस किसानों को छत्तीसगढ़ के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता से चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं मोदी की गारंटी के तहत उन सभी वादों को 5 साल के भीतर पूरा किया जाएगा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *