ब्रेकिंग: पेंड्रारोड की नई एसडीएम होंगी ऋचा चंद्राकर, अमित बैग हटाए गए

गौरेला पेंड्रा मरवाही
पेंड्रारोड प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने प्रशासनिक दृष्टि से कार्रवाई करते हुए पेंड्रारोड एसडीएम अमित बैग को हटा दिया है। उनकी जगह अब ऋचा चंद्राकर को नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह तबादला हाल ही में सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते किया गया है। दो दिन पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो राजस्व निरीक्षकों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, जिससे पूरे जिला प्रशासन की छवि को ठेस पहुँची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्शा, सीमांकन जैसे राजस्व मामलों में आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं हो रहा था। कई शिकायतें लंबित थीं और समय सीमा की बैठकों में खुद जिला कलेक्टर लगातार नाराज़गी जताती रही थीं।
ऐसे में माना जा रहा है कि इन सभी कारणों के चलते एसडीएम अमित बैग को हटाने का निर्णय लिया गया। उनके स्थान पर नियुक्त की गईं हैं।

