कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने तनिष्क जायसवाल के परिवार से की मुलाकात
मैकल पर्वत यात्रा के दौरान पेंड्रा में रुके

चार्टर्ड अकाउंटेंट चयन पर दी शुभकामनाएं



पेंड्रा
मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री दिलीप जायसवाल मैकल पर्वत धार्मिक यात्रा में शामिल होने अपने निवास बिजुरी से पेंड्रा होते हुए अमरकंटक के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान वे कुछ समय के लिए पेंड्रा स्थित जयसवाल सा मिल में रुके, जहां उन्होंने हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में चयनित तनिष्क जायसवाल के परिवार जनों से सौजन्य भेंट की।


इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने तनिष्क के पिता श्री दिनेश जायसवाल, चाचा सुधाकर जायसवाल, विकास जायसवाल तथा परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने परिवार के साथ करीब आधे घंटे तक पारिवारिक चर्चा की और जलपान करने के बाद अमरकंटक के लिए प्रस्थान किया।

मुलाकात के दौरान उनके साथ अजय सराफ (नगर पालिका अध्यक्ष कोटमा), स्वामीदीन और विवेक जायसवाल भी उपस्थित रहे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *