सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी रिजल्ट

सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा के परिणाम कुछ समय पहले जारी किए गए हैं. सीबीएसई की ओर से जारी हुए परीक्षा परिणाम को आप ctet.nic.in पर देख सकते हैं.

केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा के पहले पेपर में उपस्थित हुए 12.47 लाख अभ्यर्थियों में से केवल 4.14 लाख ही उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह, दूसरे पेपर में 11.04 लाख लोगों ने भाग लिया और 2.39 लाख लोग पास हुए. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की थी. उम्मीदवार www.ctet.nic.in पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं और परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं और फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को सीटीईटी का सर्टिफ़िकेट और मार्कशीट को डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा और सीबीएसई द्वारा जल्द ही सर्टिफ़िकेट और मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिये जायेंगे. सीटीईटी पास उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर एक लॉग इन डिटेल दी जाएगी. जिसकी मदद से वह अपने सर्टिफिकेट और मार्कशीट को डिजिलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे.

सीबीएसई ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र सीटीईटी मार्कशीट और सर्टिफ़िकेट पर एक क्यूआर कोड दिया रहेगा. डिजी लॉकर मोबाइल ऐप की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन व वेरीफाई किया जा सकेगा.

 

जानकारी के लिए बताते चले सीटीईटी परीक्षा आयोजन जुलाई 2020 में ही होना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्थगित होते-होते, यह 31 जनवरी 2021 को संपन्न हो पाया. सीबीएसई के अनुसार एग्जाम कुल 135 शहरों में आयोजित हुआ था, आपको बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर में शिक्षा के लिये प्रसिद्ध, नाम-चीन केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Akhilesh Namdeo