शहडोल सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के चुनाव प्रचार में अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव 

 

मां नर्मदा के उद्गम अमरकंटक में पूजा अर्चना करके की गई चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

आजादी के बाद की सरकारों ने अंग्रेजों का अनुसरण करते हुए देश को पकड़ा दिया कटोरा

अरुण साव ने कहा हिमाद्री मेरी भांजी

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओ की राजनीतिक जुगलबंदी चर्चा में

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव बोले-इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़  की सभी 11 सीटें जीतेंगे

अखिलेश नामदेव

लोकसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं की जुगलबंदी चर्चा में है। इसी  कड़ी में शहडोल की सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के चुनाव प्रचार की शुरुआत करने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे अमरकंटक, अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रचार अभियान की करी शुरुआत की। अमरकंटक में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मंच से छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि आजादी के बाद कि सरकारों ने अंग्रेजों के रास्ते पर चलते हुए देश के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया ।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारी बनने के बाद लोकसभा चुनाव में दोनों सरकारों की जुगलबंदी साफ नजर आ रही है। जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राजनांदगांव चुनाव   प्रचार करने पहुंचे तो वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहडोल में शहडोल से सांसद और भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह की चुनाव प्रचार की शुरुआत अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर की अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अरुण साव , हेलीकॉप्टर से अमरकंटक के इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय पहुंचे जहां सड़क मार्ग से नर्मदा उद्गम पहुंचकर पूजा अर्चना की, उनके साथ शहडोल की संसद हिमाद्री सिंह मौजूद रही।

पूजा अर्चना के बाद उपमुख्यमंत्री कल्याण सेवा आश्रम में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे जहां मंची कार्यक्रम से उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया.. बिना किसी पार्टी का नाम लिए अरुण साव ने कहा अंग्रेजों और मुगलों की गुलामी के साथ बाद में बनी सरकारों ने इस देश के हाथों में कटोरा पकड़ा दिया,

आजादी के बाद जो सरकार बनी वह सरकार भी अंग्रेजों के रास्ते पर ही चलती रही आजादी के 50 साल तक इस दिशा में इस देश को इसी दिशा में ले जाने का प्रयत्न किया गया, किसी ने इस दिशा में काम नहीं किया कि इस देश का खोया हुआ गौरव और वैभव वापस पाया जाए.. वही मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मानव नर्मदा से देश और प्रदेश के खुशहाली की कामना की है, वही सरकार बनने के 3 महीने में ही नरेंद्र मोदी के गारंटी को पूरा करने का सिलसिला छत्तीसगढ़ में चल रहा है, कांग्रेस ने तो 11 में से 6 प्रत्याशी ही घोषित किए हैं जो जनता से नकारे हुए हैं, इसलिए वे फिर से नकारे जाएंगे और छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटे भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.. का लागू करने के बाद विपक्षी दलों द्वारा लगातार इस कानून को निशाने पर लेने के सवाल पर कहा कि कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं है बांग्लादेश अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जो शरणार्थी अपनी बहू बेटियों और माता बहनों की मान सम्मान इज्जत को बचाने प्रताड़ित होकर भारत आए हुए हैं।

उन हजारों लोगों के सपनों को खुशियों से भरने वाला यह कानून है इसका स्वागत होना चाहिए का पर भ्रम फैलाने वाले हमेशा की तरह मुंह की खाएंगे और यह राष्ट्रहित में है हजारों लोगों के हित में है… वही मध्य प्रदेश पहुंचकर शहडोल सांसद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का नमूना है छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बीच में छोटे भाई बड़े भाई का रिश्ता रहा है हिमाद्री सिंह मुझे मांमा कहती हैं और मैं उन्हें भांजी मानता हूं।इस तरह का संबंध छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में है मैं यहां उन्हें जीताकर मोदी जी के हाथ को मजबूत करने आया हूं.

हिमांद्री सिंह शहडोल लोकसभा प्रत्याशी भाजपा

वही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के उनके चुनाव प्रचार में पहुंचने पर हिमाद्री सिंह ने कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश के हम सब साथी रहे हैं ।केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें यहां भेजा है और पार्टी नेतृत्व जो हमें काम सोपा है उसे हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हैं।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *