छत्तीसगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण, आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता समाप्त करने की घोषणा कर दी है। आयोग के आदेश क्रमांक एफ-54-1/तीन (दो)/न.पा./ समय-अनुसूची /2025/3236 के तहत जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी 2025 को परिणामों की घोषणा के साथ ही संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके फलस्वरूप राज्य में लागू आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवा रायपुर, अटल नगर से जारी आदेश क्रमांक 49-01/तीन (एक)-15/पंचा. निर्वा./आ.आ.सं./2025/4533 के तहत इस निर्णय को लागू किया गया।
आदर्श आचरण संहिता लागू रहने के कारण शासकीय स्तर पर कई कार्य सीमित दायरे में थे, लेकिन अब इसके समाप्त होते ही विकास कार्यों, प्रशासनिक निर्णयों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की संभावना है।

