नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी से मुलाकात में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया

जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक नियमित बुलाने छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन ने की मांग

फेडरेशन की पहल पर कलेक्टर ने कहा- ट्रेजरी में अब लिए जा सकेंगे दिन भर देयक

जिले का प्रभार लेने पर कलेक्टर को दी हार्दिक शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी से सौजन्य भेंट में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने फेडरेशन को आश्वासन दिया है कि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी की जिला स्तर की समस्याओं का तड़ित समाधान होगा। फेडरेशन की मांग पर उन्होंने कहा है कि अब कार्यालय अवधि में दिनभर कर्मचारियों के देयक लिए जाएंगे।

डा, संचय शर्मा संयोजक व विश्वास गोवर्धन,आकाश राय महासचिव के नेतृत्व में र्सौजन्य भेंट कर कर्मचारियो की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक नियमित आयोजित किया जाए,निर्वाचन कार्यालय मे वरिष्ठता के आधार पर ड्यूटी लगाई जाए। फेडरेशन ने मांग की है कि कर्मचारियों के देयक जिला कोषालय मे 1:30 बजे तक लिए जाते हैइसकी समयावधि बढाई जाए,एवं मरवाही कोवालम अतिशीघ्र शुरू किया जाए, जिला मे सहायक शिक्षकों की पदोन्नती प्रधान पाठक के पद पर शीघ्र आदेश प्रसारित किए जाए।
उपरोक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन कलेक्टर द्वारा दिया गया।प्रतिनिधि मंडल में डा, संजय शर्मा, विश्वास गोवर्धन, आकाश राय, प्रकाश रैदास, , दिनेश राठौर, माधव रौतेल, प्रीतम कोयले, जनभान सिंह पैकरा, जे, पी पैकरा, पीयूष गुप्ता, शत्रुघन साहू, राकेश चौधरी, अम्बुज मिश्रा, टी, डी, महिलांना, सुनील धृतलहरे, ओमप्रकाश सोनवा, अखिलेश्वर सोनवानी अजित लहरी उपस्थित थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *