दमनात्मक कार्यवाही से हड़ताली शिक्षकों को डराना बंद करें छत्तीसगढ़ सरकार

वेतन विसंगति एवं पेंशन को लेकर ब्लॉक मुख्यालय मरवाही में भी चल रहा है सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक संगठन फेडरेशन का 10 अगस्त से धरना प्रदर्शन
अखिलेश नामदेव/गौरेला पेंड्रा मरवाही
सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले जिले के एल बी संवर्ग के कर्मचारी 10 अगस्त से लगातार आंदोलनरत हैं।आंदोलन के दसवें दिन भी मरवाही धरना स्थल में कर्मचारी डटे रहे।छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त आंदोलित कर्मचारियों के आक्रोश रैली एवं जेल भरो आंदोलन में गिरफ्तारी देने के बाद पूरे राज्य मे आन्दोलन उग्र होते जा रहा है।
आपको बता दें कि जेल भरो आन्दोलन में शामिल होने जा रहे शिक्षकों को पुलिस द्वारा रोका गया और गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में रखा गया वहीं रायपुर पहुंचे शिक्षकों को गिरफ्तार नजरबंद कर दिया गया वहीं लगभग 30 किलोमीटर दूर अलग थलग जगहों पर छोड़ दिया गया इससे राज्य भर के कर्मचारी सरकार की दमनकारी नीति से आक्रोशित होते जा रहे हैं।

राज्य शासन से आदेश जारी होने के बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हड़ताली कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी होते ही समस्त आंदोलित शिक्षकों ने सरकार की तानाशाही रवैया एवं दमनकारी नीति के आगे और अधिक उग्र होते जा रहे हैं।आज पूरे जिले और विकासखण्ड में नोटिस की प्रतियां जलाकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
मरवाही के कर्मचारियों ने धरना स्थल में व्याख्याता संवर्ग,शिक्षक संवर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं का पंडाल में तिलक व पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया ।मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा ने हंसलाल यादव व्याख्याता का जोरदार स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आज तक शिक्षकों की वेतन विसंगति की समस्या को दूर नहीं कर पायी है कमेटियां गठित कर दी जाती हैं लेकिन शिक्षकों की मांग के सम्बन्ध में कमेटी आज तक रिपोर्ट राज्य शासन को सौंप नहीं सकी है जिस बात को लेकर राज्य भरके कर्मचारी 10 अगस्त से पुनः हड़ताल में चले गए हैं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कई स्कूलों में केवल रसोइया या सफाईकर्मी मध्यान्ह भोजन बस खिलाकर छुट्टी कर दी जाती है। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप है चुनावी वर्ष होने के कारण शिक्षकों ने भी इस बार आर पार की ठान ली है।पिछ्ले चार वर्ष बीत जाने पर भी राज्य की भूपेश सरकार ने स्वयं के घोषणा पत्र में किये गए वायदे को
पूरा नहीं कर सकी है।एल बी संवर्ग शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार की तानशाही रवैया व दमनकारी नीति के आगे किसी भी कर्मचारी को नहीं झुकना और नहीं डरना है।नोटिस जारी कर सरकार कर्मचारियों की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन कर्मचारी दमनकारी नीति के आगे और अधिक मजबूत होंगे।ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा,बलराम तिवारी विशाल सिंह,संजय टांडिया हंस लाल यादव ने सभी एल बी संवर्ग के कर्मचारियों का आह्वान कर हड़ताल में शामिल होने और निर्णायक लड़ाई तक साथ देने हेतु कहा है।इस बार निश्चित सरकार को हमारी जायज मांंग पूरी करनी पड़ेगी।
आज मुख्य रूप से धरना स्थल में मोहन मिश्रा, हंस लाल यादव, बलराम तिवारी,सूरज सिंह बिसेन, नलिनी राय,संजय टांडीया, ऋषि दीक्षित,कमलेश चन्द्रा, सरिता जायसवाल, दिव्या पवार, उषा पवार, जसवंती वाकरे, वंदना यादव,दीपक तिवारी,पिंकी ओट्टी, राजू यादव, अशोक दुबे,कमलेश पुरी, देवान सिंह, प्रशांत राय, संतोष प्रजापति, बलवान सिंह दीपेश प्रजापति, विशाल सिंह,हरदीन लहरे , रमेश श्याम, शनि राय सहित विकासखण्ड के कई शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।
