छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर नामांकन भरा
नामांकन भरने के पूर्व अजीत जोगी की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर लिया आशीर्वाद

स्वर्गीय जोगी की फोटो ट्राई साइकिल में रखकर निकल गई नामांकन रैली
अजीत जोगी अमर रहे के नारों के साथ जे सी जे कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह, जोगी बंगले में हुई आम सभा

अखिलेश नामदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव डेक्स मरवाही विधानसभा
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी गुलाब राज ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन भरा। जीसीसी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी गुलाब राज की नामांकन रैली में स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा उनकी ट्राई साइकिल में रखकर अजीत जोगी अमर रहे के नारों के साथ माहौल गर्मा दिया। नामांकन भरने के बाद जोगी बंगले में एक बड़ी आमसभा भी हुई जिसमें नेताओं ने अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया।

नामांकन के आखरी दिन 30 अक्टूबर को मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रत्याशी गुलाब राज ने नामांकन भरा। हजारों जोगी समर्थकों ने तहसील चौक गौरेला स्थित जोगी बंगले से विशाल नामांकन रैली निकाली। जोगी समर्थकों ने स्वर्गीय अजीत जोगी की फोटो उनकी ट्राई साइकिल में रखकर आगे आगे लेकर चल रहे थे तथा अजीत जोगी अमर रहे के नारे लगाते हुए अपने प्रत्याशी गुलाब राज को लेकर ज्योतिपुर स्थित स्वर्गीय अजीत जोगी की समाधि पहुंचे और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के नारों के बीच प्रत्याशी गुलाब राज ने स्वर्गीय अजीत जोगी का आशीर्वाद पुष्पांजलि अर्पित करके लिया । रैली में जोगी समर्थकों ने अपने प्रत्याशी को लेकर जबरदस्त उत्साह प्रदर्शित किया तथा जिताने का संकल्प लिया ।

इसके बाद नामांकन रैली पावर हाउस चौक पहुंची जहां से प्रत्याशी गुलाब राज एवं कुछ नेताओं के साथ उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। जीसीसी जे प्रत्याशी गुलाब राज के नामांकन रैली में जोगी समर्थकों में मुख्य रूप से जीसीसी जे के गौरेला पेंड्रा मरवाही के अध्यक्ष राम शंकर राय, सुनील गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी अर्जुन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अध्यक्ष रामनिवास तिवारी, वरिष्ठ जेसीसी नेता जगदंबा प्रसाद अग्रवाल, जीसीसी के वरिष्ठ नेता गुड्डा नगाइच, गणेश जायसवाल, अशोक साहू,ओमप्रकाश जायसवाल निर्माण जायसवाल,ओंकार प्रसाद सोनी, सुनील विनय चौबे, पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम पाव, वरिष्ठ नेता मनोज साहू, दिलीप साहू, गुजरूप सिंह सलाम, गुलाब सिंह आर्मो ,मुद्रिका सिंह , नारायण आर्मों, बलदेव सरपंच जयलाल जोगीसार , वीरेंद्र सिंह बस्ती बगरा, लखन तवर , धीर सिंह वाकरे, चेन सिंह सरोता, मुन्ना नागेश, कुशाल उरेति , अमृत सिंह श्याम डोगरिया ,सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। नामांकन भरने के बाद जोगी बंगले में एक बड़ी आमसभा भी हुई जिसमें जीसीसी नेताओं ने अपने उत्साह पूर्ण उद्बोधन से कार्यकर्ताओं में जान भर दी।
मरवाही एवं छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में राज करते थे अजीत जोगी,, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने मरवाही क्षेत्र के लोग देंगे जीसीसी को वोट-गुलाब राज़

आदिवासियों के अस्मिता एवं सम्मान के लिए लोग देंगे जीसीसी को वोट-गुलाब राज
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रत्याशी आदिवासी नेता गुलाब राज ने कहा कि मरवाही एवं छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में अजीत जोगी का राज चलता था। ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में मरवाही के लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी को हल चलाता किसान छाप में वोट देंगे।

आज 30 अक्टूबर को जीसीसी प्रत्याशी के रूप में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गुलाब राज आत्मविश्वास से लबरेज थे । उन्होंने कहा कि मरवाही उपचुनाव में जो कसक रह गई थी उसे मरवाही क्षेत्र की जनता इस आम चुनाव में जीसीसी प्रत्याशी को हल चलाता किसान में वोट देकर पूरा करेगी। यह स्वर्गीय अजीत जोगी को मरवाही क्षेत्र की श्रद्धांजलि होगी। गुलाब राज ने कहा कि मरवाही क्षेत्र की अस्मिता एवं सम्मान के लिए यहां के सभी आदिवासी भाई मेरे साथ हैं। जीसीसी में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उपजे असंतोष के सवाल पर जीसीसी प्रत्याशी गुलाब राज ने कहा कि सभी पार्टी में विरोधाभास या गतिरोध होता रहता है अभी जो कुछ चल रहा है उसका विकल्प हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी निकाल लेंगे। एक सवाल के जवाब में गुलाब राज ने कहा कि कांग्रेस में जो भी 26 आदिवासी नेता कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे वह सभी मेरे साथ है 15 प्रत्याशी तो कांग्रेस छोड़कर मेरे साथ में चल रहे हैं वही बाकी लोग भी साथ में है तथा मरवाही की अस्मिता एवं सम्मान के लिए मुझे वोट दिलाएंगे। वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर स्वर्गीय अजीत जोगी से जमानत जप्त कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब पिता और पुत्र की लड़ाई हो तो पुत्र को ही हारना चाहिए । जोगी जी एक राष्ट्रीय नेता थे उनसे कोई भी चुनाव लड़ता जमानत जप्त ही होनी थी। गुलाब राज ने कहा कि मरवाही क्षेत्र की जनता समय की तासीर को अच्छी तरह से समझता है तथा योग्य व्यक्ति को सोच समझकर अपने प्रतिनिधि बनने का अवसर देती है।
कौन है डॉक्टर के के ध्रुव वे तो के के गुप्ता है – गुलाब राज
एक सवाल पूंछते हुए जब जीसीसी प्रत्याशी गुलाब राज से के के ध्रुव का नाम लिया गया तो गुलाब राज ने कहा कि कौन है के के ध्रुव वे तो के के गुप्ता है!! गुलाब राज का व्यंग डॉक्टर चरण दास महंत द्वारा डॉक्टर के के ध्रुव के नामांकन के दिन आयोजित आमसभा में डॉक्टर चरण दास महंत ने के के ध्रुव को के के गुप्ता के नाम से संबोधित किया था इसके बाद यह विषय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का कारण बना हुआ है कि आखिर क्यों चरण दास महंत ने डॉक्टर ध्रुव को के के गुप्ता कहा।
जीसीसी जे के बागी सुखसागर सिंह कंवर नहीं भर पाए नामांकन

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के बागी सुखसागर सिंह कंवर नामांकन फॉर्म नहीं भर पाए। सुखसागर सिंह कंवर का कहना था कि वह 2: 47
पर जिला निर्वाचन कक्षा में प्रवेश कर लिए थे परंतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह कहकर फॉर्म लेने से मना कर दिया गया की तीन बज चुके हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि सुखसागर सिंह कंवर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के भतीजे हैं तथा उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में आस लगा रखी थी कि उन्हें जीसीसी पार्टी की ओर से मरवाही का प्रत्याशी बनाया जाएगा परंतु जीसीसी पार्टी ने गुलाब राज को मरवाही से अपना प्रत्याशी बनाया इसके बाद बीते दो दिन से सुखसागर सिंह कंवर की गतिविधियां एक बागी के तौर पर चल रही थी और उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीद भी लिया था परंतु वे नामांकन भरने में लेट हो गए और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से वंचित होना पड़ा। हालांकि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी गुलाब राज ने अपने स्तर पर उनसे मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की थी परंतु उनकी कोशिश बेकार रही और सुखसागर सिंह कंवर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए परंतु समय अधिक हो जाने के कारण उन्हें नामांकन भरने नहीं दिया गया।

