छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से…

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से…

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति गठित

अखिलेश नामदेव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,

10 जुलाई 2023/पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभावों को निखारनें, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से किया जा रहा है। इसमें 16 प्रकार के पारंपरिक खेल विधाएं शामिल की गई है।


ओलंपिक के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र चंद्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरेला श्री विष्णु यादव एवं पेंड्रा श्री अंकुर पाण्डेय और डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा के प्राचार्य डॉ. आरआर राजपूत शामिल है। सहायक जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड समिति के सदस्य सचिव है।
            उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।  छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेगें। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी होंगे।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 से 22 जुलाई तक,  जोन स्तर (8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर बनाए गए जोन) पर 26 से 31 जुलाई, विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर 7 से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आय 10 से 20 सितंबर तक और राज्य स्तर पर 25 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *