छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में :- भूपेश बघेल
कर्नाटक एवं हिमाचल का चुनाव हारने के बाद भाजपा किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने को तैयार नहीं-भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में :- भूपेश बघेलकर्नाटक एवं हिमाचल का चुनाव हारने के बाद भाजपा किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने को तैयार नहीं-भूपेश बघेल
https://youtu.be/wiPafxjcXTc
https://youtu.be/OQnTRAS5Hi8

अमरकंटक से लगे छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है

अखिलेश नामदेव

अमरकंटक में मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में चल रही है तथा यहां के मॉडल को देश के विभिन्न राज्य अपना रहे है।

21 मई को अचानक तीर्थ श्री अमरकंटक पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमरकंटक में नर्मदा मंदिर परिसर के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं हर वर्ष अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने आता हूं। इस बार भी छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना तथा प्रदेश में अच्छी बारिश हो इस कामना के साथ अमरकंटक मां के दरबार में आया हूं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म आदि पुरुष के माध्यम से भाजपा भगवान श्रीराम एवं श्री हनुमान की जो छवि जनता के मन में है उसे बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रही है। यदि ऐसा नहीं होता तो फिल्म में जिस तरह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया है उसका खंडन भाजपा की ओर से किया गया होता। श्री बघेल ने कहां की भाजपा को ना तो श्रीराम से मतलब है ना तो हनुमान से उन्हें सिर्फ अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है।

https://youtu.be/wxmacmBOQeo

छत्तीसगढ़ में आदि पुरुष को राज्य सरकार की ओर से बैन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह क्यों बैन करेंगे? फिल्म को यदि रोकना ही था तो भाजपा सरकार को रोकना था जो केंद्र में बैठी है। आखिर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का काम क्या है? सेंसर बोर्ड उनके हाथ में है इसके बाद भी फिल्म रिलीज हो गई इसकी तो जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैं एक सवाल के जवाब में कहां की कोटा विधानसभा स्वीट से पिछले चुनाव में कांग्रेसका हारना निश्चित रूप से बड़ी क्षति रही है तथा इस विधानसभा चुनाव में हम इसकी भरपाई करेंगे। छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा समाज की बड़ी समस्या है इसकी रोकथाम के लिए,समाज के सभी वर्गों को, साधु-संतों समाज सुधारकों को आगे आना होगा। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही को पर्यटन जिले के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा अमरकंटक मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ के हिस्सों के प्रमुख तीर्थों पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है ताकि पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पत्रकारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा ही मुझे यहां से बारे में जानकारी दी जाती है और आपके अनुसार ही महीने स्थानों को विकसित करने के लिए योजना बना पाता हूं।

 

मंदिर परिसर में राजनीतिक बात नहीं करूंगा चलो मंदिर के बाहर चलते हैं

मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूजा अर्चना करने के पश्चात जब पत्रकारों ने उनसे चर्चा करनी चाहिए तो मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से दो टूक कहा मैं मंदिर परिसर में राजनीतिक बातचीत नहीं करूंगा। चलो मंदिर के गेट के बाहर चले वहां चलते हैं और बातचीत करेंगे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *