राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

सनातनी हिन्दू समाज एवं राठौर क्षत्रीय समाज का संयुक्त आयोजन
राष्ट्रवीर दुर्गादास जी का 386 वीं जयंती कार्यक्रम
कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय मंत्री बृजलाल सिंह राठौर ने बताया की 13 अगस्त,मंगलवार को गौरेला के मरही माता मंदिर से दोपहर 12 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो गुरुकुल स्टेडियम में पहुंचेगी जहाँ दोपहर दो बजे मंचीय कार्यक्रम होंगे।


राठौर क्षत्रिय समाज नर्मदांचल एवं सनातनी हिन्दू समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची,विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा,भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश शुक्ला विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक बृजलाल सिंह राठौर ने सभी सनातनी हिंदुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम सफल करने की अपील की है।

