भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आमसभा मरवाही विधानसभा के अंडी में

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लिया तैयारी का जायजा, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गुरु मंत्र

शनिवार को अंडी में करेंगे जनसभा को संबोधित

मुख्यमंत्री की आम सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में है जबरदस्त उत्साह

अखिलेश नामदेव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री मरवाही विधानसभा के ग्राम अंडी में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे। शनिवार 13 अप्रैल को ग्राम अंडी में आयोजित होने ग्राम सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मुख्यमंत्री की आयोजित होने वाली आम सभा को देखते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा उन्हें गुरु मंत्र दिया इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 अप्रैल,शनिवार को सुबह 11 बजे मरवाही विधानसभा के अंडी में हाई स्कूल के पास विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे


आमसभा में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय, प्रदेश के वित्त मंत्री ओ०पी० चौधरी , जिले के प्रभारी मंत्री एवं छ०ग० शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ,कलस्टर प्रभारी एवं विधायक अमर अग्रवाल,कोरबा लोकसभा प्रभारी एवं विधायक धरमलाल कौशिक, लोकसभा संयोजक एवं विधायक भैयालाल रजवाड़े ,

लोकसभा सह- संयोजक मनोज शर्मा ,जिला भाजपा प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर , मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l
भाजपा नेताओं ने उक्त कार्यक्रम में सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *