पेंड्रा नगर में अव्यवस्थित निर्माण से बिगड़ती यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की आशंका से नागरिक चिंतित

यातायात व्यवस्था
पेंड्रा नगर में यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसका एक प्रमुख कारण नगर पालिका द्वारा लोक निर्माण विभाग की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए किए जा रहे निर्माण कार्य हैं। नियमों के अनुसार, मुख्य मार्ग से दोनों ओर 40-40 मीटर का स्थान छोड़कर नाली निर्माण किया जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान में सड़क से सटाकर नाली का निर्माण हो रहा है, जिससे भविष्य में यातायात बाधित होने की संभावना बढ़ गई है।
पेंड्रा नगर पालिका क्षेत्र में नाली निर्माण को लेकर नागरिकों में विशेष रूप से आपत्ति है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार का निर्माण अतिक्रमण को बढ़ावा देगा, जिससे सड़कें संकरी होंगी और यातायात जाम की समस्या और गंभीर हो सकती है।
नागरिकों की मांग है कि नगर पालिका लोक हित को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों में गाइडलाइन्स का पालन करे, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और अतिक्रमण की समस्या न बढ़े।
