सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लॉन्च की अभ्युदय योजना

छात्रों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु यूपी सीएम ने की अभ्युदय योजना की शुरुआत. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत छात्रों को NEET-JEE समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु सरकार यूपी के विभिन्न शहरों में निःशुल्क कोचिंग सेंटर्स स्थापित करेगी. इस योजना के अंतर्गत मंगलवार से कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी. इस योजना के संचालन हेतु यूपी सरकार ने आम बजट में स्पेशल पैकेज की भी घोषणा की थी. इस स्कीम से उन सभी छात्रों को राहत मिलेगी, जो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना तो चाह रहे हैं, लेकिन आर्थिक समस्याओं के चलते तैयारी कर पाने में असमर्थ हैं.
महामारी के दौर में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोटा जैसे कोचिंग संस्थानों की कमी का किया अनुभव
योजना से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु पंजीकरण कराने वाले छात्रों से आज वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महामारी के दौरान उन्होंने यह अनुभव किया कि उत्तरप्रदेश में भी कोटा की तरह कोचिंग सेंटर्स स्थापित किये जाने चाहिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने छात्रों के योजना से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए.
मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च की गई इस योजना की वर्ष 2020 में न केवल प्रशंसा हुई थी, बल्कि आम बजट के दौरान इसके लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा हुई थी.
योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम ने बताया कि कोचिंग हेतु कक्षाएं कल (मंगलवार) से प्रारंभ होंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक छात्र को यह भी आश्वस्त कर दूँ कि ये कोचिंग क्लासेज छात्रों को उनके लक्ष्य की ओर अग्रसर करने में सहायता करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यह योजना छात्रों के समग्र विकास हेतु पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि कोविड19 महामारी के कारण लगभग 30,000 प्रतियोगी छात्र कोटा, प्रयागराज आदि विभिन्न शहरों में फंसे हुए थे, तभी हमने यहाँ कोचिंग संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया था.
अभ्युदय योजना के पहले चरण में ही 50,192 प्रतियोगियों का चयन
ऑफलाइन कोचिंग के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के प्रथम चरण में ही प्रदेश से 50,192 अभ्यार्थी चयनित हुए. प्रदेश के मुख्यमंत्री आज चयनित अभ्यर्थियों से संवाद करेंगें एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देंगें. योजना में चयन हेतु छात्रों के लिए पंजीकरण 10 फरवरी रात्रि से प्रारंभ हुए एवं अभी तक 4.84 लाख छात्र पंजीकृत हो चुके हैं.
शनिवार को सीडीएस/एनडीए, सिविल सर्विसेज, जेईई और नीट की कोचिंग हेतु ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन हुआ था. ऑनलाइन कक्षाओं के लिए अभी भी पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. योजना के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री के साथ ही ऑफलाइन क्लासेस भी लगाई जाएंगी।
अलग-अलग लगेंगी नीट और जेईई की क्लासेस
अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (सीडीएस) और नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों से करवाई जाएगी. वहीं जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी अलग से ही करवाई जाएगी. इसके अतिरिक्त सरकार छात्रों के लिए सर्वोत्तम क्षेत्र के चुनाव में सहायता हेतु विशेष सत्रों का आयोजन करेगी.
वरिष्ठ अधिकारियों एवं दिग्गज देंगें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण
योजना के प्रथम चरण में डिवीजनल स्तर पर कोचिंग सेंटर स्थापित किये जायेंगे. फिर द्वितीय चरण में जनपद स्तर पर कोचिंग सेंटर बनाये जायेंगे. पंजीकृत छात्र ऑफलाइन कक्षाओं में भी सम्मिलित हो सकेंगे और ऑनलाइन भी पठन सामग्री प्राप्त कर पाएंगे. इन कोचिंग सेंटर्स में सभी संबंधित वर्गों के दिग्गजों एवं वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों द्वारा छात्रों की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी.
इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को CDS, NDA, JEE, NEET, B.ED, TET, UPSC, UPPSC, अर्धसैनिक बल, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी एवं अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा संचालित होने परीक्षाओं की तैयारी करवाई जायेगी.
