पेंड्रा सीएमओ अंकुर पाण्डेय निलंबित, विभागीय मंत्री के निर्देशों की अवहेलना
विभागीय मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के निर्देशो की अवहेलना करने पर पेण्ड्रा सीएमओ निलंबित

पेण्ड्रा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तीन करोड़ रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास कराने के लिए विभागीय मंत्री के निर्देश की अवहेलना करने पर नगर पंचायत पेण्ड्रा के सीएमओ अंकुर पाण्डेय को शासन ने संस्पेंड कर उनके स्थान पर कन्हैया लाल निर्मलकर की पदस्थापना का आदेश जारी किया गया।

19 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर पंचायत पेण्ड्रा में स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं स्व. श्री राजीव गांधी जी प्रतिमा के लोकार्पण के लिए आए थे। नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक दिनांक 20 एंव 21 अप्रैल 2023 की कार्यवाही विवरण की कंडिका क्र. 03 में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव प्रेषित करते हुये निविदा की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के बाद नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने नगर पंचायत पेण्ड्रा के सीएमओ अंकुर पाण्डेय को निर्देश दिया था की नगर विकास के लिए किये गये कार्यों के लोकार्पण एवं स्वीकृति हेतु प्रेषित प्रस्ताव के 3.00 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास की तैयारी रखी जाए तथा निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जावे । उक्त कार्यक्रम हेतु उपअभियंता द्वारा पूर्ण तैयारी भी कर ली गई थी उसके पश्चात् भी अंकुर पाण्डेय द्वारा निकाय मंत्री के निर्देशों को नजर अंदाज कर लोकार्पण शिलान्यास नहीं कराया गया। जिसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत जी प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी एवं नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जी से की गई। उक्त शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए नगरीय निकाय मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारी को आदेशित कर सीएमओ अंकुर पाण्डेय को निलंबित किया गया।
