बरतराई पारा में लगा कलेक्टर का जन चौपाल , कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अभिनव पहल,ग्रामीणों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और जरूरतमंदों को वितरित किया गया सहायक उपकरण
स्वास्थ्य शिविर में जांच एवं दवा वितरण के साथ बनाए गए आयुष्मान कार्ड
नशा मुक्ति, स्वच्छता और बाल विवाह नहीं करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ
ग्राम जोहार अभियान
गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिले के दूरस्थ बसाहटों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने, पात्रतानुसार लाभ दिलाने और मौके पर ही ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ग्राम जोहार अभियान के तहत आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोढ़ा के बरतराई पारा में कलेक्टर का जन चौपाल लगा। जन चौपाल में स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में लोगों का बीपी, शुगर सहित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवा वितरित किया गया। शिविर में 6 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण वितरण योजना के तहत जरूरतमंद हितग्राहियों को व्हील चेयर, वॉकर, छड़ी एवं श्रवण यंत्र भी वितरित किया गया।

खुले आसमान में पीपल पेड़ के नीचे आयोजित चौपाल में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणजन जो जिला कार्यालय में संपर्क नहीं कर पाते और योजनाओं की जानकारी नहीं होने पर लाभ से वंचित रह जाते हैं, ऐसे बसाहटों में जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर सरकार की योजनाओं से अवगत करा रहे हैं, पात्रतानुसार लाभ दिला रहे हैं और मौके पर ही उनकी मांगों एवं समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पंजीयन आदि जरूरी है, इसके लिए शिविरों का आयोजन भी किया जाता है। आप सभी शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पढ़ना-लिखना सभी के लिए जरूरी है, किसी भी बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं करना है, प्रवेश के बाद बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ना है। उन्होंने नियमित रूप से बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि महतारी वंदन की राशि का उपयोग सुकन्या समृद्धि योजना में करें, यह बहुत फायदे का योजना है। इस योजना के तहत खाता खुलवाकर हर महीने ढाई सौ रूपये जमा करें जो कन्या के शादी-ब्याह में काम आयेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर समुदाय, परिवार, मित्र एवं स्वयं को नशा मुक्त रहने शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्वच्छता और बाल विवाह नहीं करने की भी शपथ दिलाइ गई। जन चौपाल में खाद्य, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, वन, समाज कल्याण, आयुष, श्रम, बिजली, आदिवासी विकास, राजस्व और पंचायत विभाग के जिला अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया।

ग्रामीणों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निःशुल्क चावल वितरण, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं, सामुहिक विवाह, मातृ वंदन, आयुष्मान भारत, कृषि विकास, बागवानी, पशुधन, छात्रवृत्ति, पेंशन, श्रमिक कल्याण, आश्रम-छात्रावास, आवास आदि विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ, पात्रता, प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, तहसीलदार अविनाश कुजूर, जनपद सीईओ नम्रता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

